Kia Seltos से Tata Harrier तक...6 Upcoming SUVs की खूबियां और फोटोज, यहां देखें
ऑटो डेस्क : SUV खरीदना चाहते हैं थोड़ा इंतजार करिए..क्योंकि इस साल भारतीय बाजार में धमाल मचाने आ रही हैं एक से बढ़कर एक नई एसयूवी। इसमें मारुति सुजुकी से टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों की एसयूवी शामिल हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग SUVs की लिस्ट..
- FB
- TW
- Linkdin
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift)
नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट एसयवी इस साल के मध्य तक मार्केट में आ सकती है। इसका बाहरी लुक और इंटीरियर काफी बदला हुआ देखने को मिलेगा। एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड डैशबोर्ड जैसे अपडेट्स के साथ यह एसयूवी आ रही है। इसमें 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह नया 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। यह एसयूवी 1.5L पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन के ऑप्शन में आएगी।
न्यू होंडा एसयूवी (New Honda SUV)
इसी साल जुलाई-सितंबर तक होंडा की नई मिड साइज एसयूवी के लॉन्च होने की उम्मीद है। इस एसयूवी में हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल और एक 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन कंपनी देगी। ऑफिशियल टीजर में सिल्हूट और एंगुलर फ्रंट डिटेल जैसे एलईडी हेडलैम्प्स भी नजर आए थे।
मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx)
मारुति सुजुकी की नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर फ्रोंक्स अप्रैल में मार्केट में आ सकती है। नेक्सा एक्सक्लूसिव डीलरशिप के जरिए इस एसयूवी की सेलिंग की जाएगी। इस एसयूवी को आप 7 लाख रुपए से 11 लाख रुपए के बीच तक खरीद सकते हैं। फ्रोंक्स में 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसके इंजन माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस हैं। मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों का ऑप्शन मिलेगा।
मारुति जिम्नी 5-डोर (Maruti Jimny 5-Door)
यह एसयूवी मई 2023 में आ सकती है। इसकी बुकिंग चल रही है। अब तक 23,500 बुकिंग हो चुकी है। इस पावरफुल एसयूवी में एक 1.5L के15बी पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से कनेक्ट किया जाएगा। इस एसयूवी में सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो ड्राइवट्रेन सिस्टम समेत कई सुविधाएं मिलेंगी।
टाटा हैरियर-सफारी फेसलिफ्ट्स (Tata Harrier-Tata Safari Facelift)
इसी साल 2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट भी लॉन्च हो सकती है। इनकी बुकिंग पहले ही चल रही है। दोनों एसयूवी में ADAS के साथ वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस होंगी।
इसे भी पढ़ें
Lamborghini Urus S से Maruti Jimny तक...अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये दमदार कारें, देखें Photos
Photos : अब कम बजट के चलते नहीं करना पड़ेगा सेफ्टी फीचर्स से समझौता, ये हैं 9 सबसे सेफ कार