न्यू ईयर से पहले लेनी है नई कार, एमजी मोटर्स दे रहा गजब का डिस्काउंट ऑफर

Published : Dec 09, 2023, 05:35 PM ISTUpdated : Dec 09, 2023, 05:42 PM IST
MG Hector 2023

सार

नया साल आने से पहले MG मोटर इंडिया अपनी कई कारों पर भर-भरकर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी की जिन कारों पर छूट मिल रही है, उनमें कॉमेट ईवी हैचबैक और जेडएस ईवी एसयूवी जैसी कई गाड़ियां हैं।

ऑटो डेस्क : साल का आखिरी महीना चल रहा है। इस महीने नई कार खरीदने का शानदार मौका आया है। कई कार कंपनियां अपने अलग-अलग मॉडल्स पर जबरदस्त छूट दे रही हैं। MG मोटर इंडिया भी साल के अंत में अपनी कई कारों पर भर-भरकर डिस्काउंट ऑफर (MG Cars Discounts in December 2023) कर रही है। कंपनी की जिन कारों पर छूट मिल रही है, उनमें कॉमेट ईवी हैचबैक और जेडएस ईवी एसयूवी जैसी कई गाड़ियां हैं। देखें पूरा ऑफर्स...

MG Comet EV पर कितना डिस्काउंट

एमजी कॉमेट ईवी काफी शानदार कार है। 17.3kWh बैटरी और 3.3kW ऑनबोर्ड चार्जर से लैस इस कार पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। टॉप-स्पेक कॉमेट में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन के साथ , फ्रंट पैसेंजर सीट में वन-टच टम्बल और फोल्ड जैसे फीचर्स मिल रहे है। वहीं, सेफ्टी फीचर्स के तौर परएबीएस, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स कैमरा, सेंसर और डुअल फ्रंट एयरबैग से इस कार को लैस किया गया है। इस महीने अगर एमजी कॉमेट ईवी खरीदते हैं तो वैरिएंट के आधार पर 65,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

एमजी हेक्टर पर डिस्काउंट

एमजी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक हेक्टर को इसी साल कई और फीचर्स से लैस किया गया है। 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल के साथ आने वाली इस एसयूवी की सीधी टक्कर टाटा की हैरियर, सफारी और जीप कंपास से होती है। इस महीने हेक्टर खरीदने पर 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। कंपनी 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

एमजी की इन कारों पर भी छूट

एमजी मोटर इंडिया ग्लोस्टर, एस्टर और जेडएस ईवी पर पूरे 1 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। तीनों एसयूवी पर 50,000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट भी कंपनी ऑफर कर रही है। कुल मिलाकर नई कार खरीदने वालों के पास बेहद शानदार मौका है। अच्छी खासी बचत पर वे नई कार घर ला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

नए साल से पहले Tata का धमाकेदार ऑफर, Punch से Tigor तक भर-भरकर डिस्काउंट!

 

2024 से पहले जीप का गजब का डिस्काउंट, इन SUVs पर 12 लाख तक का बंपर डिस्काउंट

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव