दिवाली पर घर लाएं Honda की कार, पाएं 1 लाख रुपए तक डिस्काउंट, जल्दी करें

Published : Nov 11, 2023, 04:40 PM IST
Honda Amaze

सार

दिवाली के खास मौके पर होंडा अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर जबरदस्त ऑफर्स पेश कर रही है। इनमें कैश डिस्काउंट्स, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयलिटी बोनस शामिल हैं। 

ऑटो डेस्क : दिवाली के मौके पर होंडा अपने कस्टमर्स को धमाकेदार ऑफर दे रहा है। कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर जबरदस्त ऑफर्स (Honda Diwali Offer 2023) पेश कर रही है। इनमें कैश डिस्काउंट्स, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयलिटी बोनस शामिल हैं। दिवाली के अवसर पर अगर नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका फिर नहीं आने वाला है। यहां जानिए किस कार पर कितनी छूट होंडा दे रहा है...

होंडा अमेज (Honda Amaze)

होंडा अपनी बजट सेडान अमेज पर 67,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे ऑफर कर रहा है। इस कार के SMT वैरिएंट पर 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, बाकी वैरिएंट्स पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। इसके साथ ही 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, MNC और सरकारी कर्मचारी के लिए 3,000 रुपए का डिस्काउंट भी कंपनी दे रहही है। पहले से होंडा कार चलाने वालों को कंपनी 4,000 रुपए का लॉयलिटी बोनस और स्पेशल 20,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

होंडा सिटी (Honda City)

दिवाली के बाद पूरे नवंबर तक अगर इस कार को आप खरीदते हैं तो 88,600 रुपए तक डिस्काउंट पा सकते हैं। पॉपुलर मॉडल पर 25,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। इसके अलावा 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 4,000 रुपए का लॉयलिटी बोनस कंपनी दे रही है। VX और ZX वैरिएंट पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी कंपनी ऑफर कर रही है। कुछ सेलेक्टिव प्रोफाइल पर 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

होंडा कार पर 1 लाख तक डिस्काउंट

होंडा सिटी के ईएचईवी हाइब्रिड मॉडल पर 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। बता दें कि होंडा अपने सभी कारों पर यह डिस्काउंट नहीं दे रहा है। कारों के मॉडल, वैरिएंट और कलर के आधार पर डिस्काउंट पा सकते हैं। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी अपने पास के डीलरशिप से पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

दिवाली धमाका ! नई कार खरीदने पर 7 लाख की भारी-भरकम छूट, गजब का डिस्काउंट

 

दिवाली पर घर लाएं नई कार, पाएं 1 लाख तक की छूट, मौका हाथ से जाने न दें

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव