दिवाली धमाका ! नई कार खरीदने पर 7 लाख की भारी-भरकम छूट, गजब का डिस्काउंट

दिवाली के शुभ अवसर पर लोग नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं। कई कंपनियां भी कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए खास और लुभावने ऑफर पेश करती हैं। ऐसी ही एक कंपनी इस दिवाली अपनी कार पर भारी-भरकम छूट दे रही है।

ऑटो डेस्क : दिवाली पर नई गाड़ी खरीदना शुभ माना जाता है। बड़ी संख्या में लोग इस अवसर पर नई कार, बाइक खरीदते हैं। कई कंपनियां भी कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए खास और लुभावने ऑफर पेश करती हैं। ऐसी ही एक कंपनी इस दिवाली अपनी कार पर भारी-भरकम छूट दे रही है। हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वह वॉल्वो इंडिया है। वॉल्वो दिवाली के शुभ अवसर पर अपनी कार पर करीब 7 लाख का तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। जानिए क्या है ऑफर...

Volvo XC40 रिचार्ज EV पर जबरदस्त छूट

Latest Videos

'फेस्टिव डिलाइट' ऑफर के तहत Volvo भारत में अपने दो मॉडल XC40 रिचार्ज EV और XC60 SUV पर काफी ज्यादा छूट दे रही है। वॉल्वो XC40 पर मिलने वाले डिस्काउंट्स में 3 साल का रोड साइड एसिस्ट, 3 साल की वाइड कार वारंटी, तीन साल की वोल्वो कार सर्विस स्कीम, 4 साल की डिजिटल सर्विस, 8 साल की बैटरी वारंटी, 11 किलोवाट वॉल बॉक्स चार्जर और ट्रे क्रोनर प्रिविलेज जैसे ऑफर्स दे रही हैं।

Volvo XC60 पर कितना डिस्काउंट

वॉल्वो XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 56.90 लाख रुपए कुछ दिन पहले चल रही थी। अब यह कार 55.12 लाख रुपए में आ रही है। मतबल कंपनी XC40 रिचार्ज पर 1,78,500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, वॉल्वो ने XC60 लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 67.85 लाख रुपए से कम कर 60.90 लाख रुपए कर दी है। इस कार पर 6.95 लाख रुपए का भारी-भरकम छूट मिल रही है। वॉल्वो XC60 में कीमत के साथ कई दूसरे डिस्काउंट भी ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

कब तक है ऑफर

बता दें कि वॉल्वो का यह ऑफर फेस्टिव डिलाइट ऑफर स्टॉक खत्म होने तक ही सीमित अवधि तक है। इन दो एसयूवी के अलावा वॉल्वो इंडिया अभी दिवाली के लिए अपनी दूसरी कारों पर किसी तरह की छूट नहीं दे रही है।

ये भी पढ़ें

दिवाली पर घर लाएं नई कार, पाएं 1 लाख तक की छूट, मौका हाथ से जाने न दें

 

बिना एक भी रुपया चुकाए घर ले आएं चमचमाती नई कार, मारुति का दिवाली ऑफर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde