58 साल के शाहरुख खान के पास महंगी से महंगी गाड़ियां, जानें कौन सी सबसे सस्ती

फिल्म इंडस्ट्री पर कई सालों से राज कर रहे शाहरुख खान को गाड़ियों से खासा लगाव है। उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें हैं। अक्सर वे अपनी पसंदीदा कार में सफर करते स्पॉट हुए हैं।

ऑटो डेस्क : शाहरुख खान आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री पर कई सालों से राज कर रहे SRK को गाड़ियों से खासा लगाव है। उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें हैं। अक्सर वे अपनी पसंदीदा कार में सफर करते स्पॉट हुए हैं। बॉलावुड बादशाह के जन्मदिन (Shahrukh Khan Birthday) पर आइए जानते हैं उनके पास कौन-कौन सी कारें हैं और उनमें कौन सबसे महंगी और कौन सबसे सस्ती है...

शाहरुख खान के पास कौन-कौन सी गाड़ियां

Latest Videos

Bugatti Veyron

किंग खान के कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार Bugatti Veyron बताई जाती है। जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। इस गाड़ी की सबसे खास बात ये है कि यह सिर्फ 2.5 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड ही 400kmph की है।

Rolls Royce Cullinan Black Badge

शाहरुख खान के पास Rolls Royce Cullinan Black Badge भी है, जिसे 'पठान' की सफलता के बाद उन्होंने खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गाड़ी शाहरुख खान को ऑन रोड करीब 10 करोड़ रुपए में पड़ी थी।

Rolls Royce Phantom Drophead Coupe

किंग खान के पास रॉल्स रॉयस की दो लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास जो गाड़ी है, उसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार का इंजन 6.8 लीटर V12 है, जो 459 hp की पावर और 750 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

BMW i8

शाहरुख खान के पास चौथी कार BMW i8 है। जिसकी भारत में कीमत करीब 2.62 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस प्लग-इन हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर कंपनी ने दी है, जो 560 Nm टॉर्क और 355 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

Mercedes-Benz S-Class S350

किंग खान के कार कलेक्शन में Mercedes-Benz S-Class S350 भी है, जो उनके पास मौजूद सभी कारों में सबसे सस्ती बताई जाती है। कई बार इस कार में वे स्पॉट भी हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की कीमत 1.60 लाख रुपए है। इसमें 3.0 लीटर 6 सिलेंडर इंजन लगे हैं, जो 282 hp पावर और 600 Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं।

इसे भी पढ़ें

10 महीने में इतने करोड़ बढ़ी SRK की कमाई, अब हैं 6400 Cr के मालिक

 

कौन सी हैं वो 10 फिल्में जिनकी वजह से शाहरुख खान बने BOX OFFICE किंग

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा