दिवाली पर आपके सपनों को पूरा करने के लिए मारुति सुजुकी शानदार ऑफर लेकर आया है। इसके तहत आप एक भी पैसा दिए बिना भी नई कार घर ला सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ फेस्टिव सीजन के लिए ही कंपनी दे रही है।
ऑटो डेस्क : दिवाली पर मारुति अपने कस्टमर्स को शानदार ऑफर दे रही है। अगर आपका बजट नई कार खरीदने का नहीं है तो Maruti Suzuki आपको जीरो पेमेंट पर कार घर लाने की सुविधा दे रही है। दरअसल, अधिकतर लोग फाइनेंस पर कार खरीदते हैं। लोन पर कार खरीदने के लिए कुछ पैसे डाउनपेमेंट के तौर पर बैंक को देने पड़ते हैं। अगर आप भी इस डाउनपेमेंट से बचना चाहते हैं तो मारुति अपनी कार पर जीरो डाउनपेमेंट का ऑफर दे रही है। आइए जानते हैं क्या है ऑफर...
मारुति का दिवाली ऑफर
इस दिवाली मारुति सुजुकी अपनी सेलेरियो हैचबैक पर जीरो डाउनपेमेंट का ऑफर दे रही है। डीलर को बिना एक रुपये भी चुकाए शोरूम से चमचमाती कार घर ला सकते हैं। सेलेरियो मारुति सुजुकी की सबसे किफायती हैचबैक में से एक है। इसका पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन आता है। यह कार अपने माइलेज के लिए जानी जाती है। LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वैरिएंट्स में आने वाली यह कार एक लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर तक जाती है। जबकि एक किलो सीएनजी में यह 35 किमी तक जा सकती है।
मारुति सेलेरियो की कीमत और डिस्काउंट
सेलेरियो (Maruti Celerio) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख है, जो 7.14 लाख रुपए तक जाती है। इस कार की सीधी टक्कर टाटा टियागो, टाटा पंच और सिट्रोन सी3 से होती है। अब अगर आप इस दिवाली मारुति सेलेरियो का बेस मॉडल खरीदना चाहते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत 5.90 लाख रुपए से ज्यादा पड़ेगी। जीरो डाउनपेमेंट ऑफर का लाभ उठाने पर कार कुछ सस्ती पड़ सकती है। मान लीजिए आप 7 साल के लिए कार पर लोन लेते हैं और आपको 8 प्रतिशत ब्याज दर से लोन मिलता है तो हर महीने आपको 9,201 रुपए की ईएमआई भरनी होगी। कार लोन पर आपको 1,82,551 रुपए का ब्याज चुकाना पड़ेगा। यानी कार 7 साल में 7,72,867 रुपए में पड़ेगी। मारुति सेलेरियो पर सभी बैंक लोन ऑफर कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
होंडा का दिवाली ऑफर : नई बाइक-स्कूटर खरीदने पर पाएं कैशबैक और ढेरों फायदे
गजब ! 10 लाख रुपए की कार इस दिवाली घर लाएं सिर्फ 2 लाख में, जानें कैसे?