
ऑटो डेस्क : नए साल में भी नई कारों पर ऑफर्स की भरमार है। अगर आप अभी भी नई कार नहीं खरीद पाएं हैं तो जनवरी में आपके पास शानदार मौका है। दिग्गज ऑटो कंपनी होंडा (Honda) नई कार खरीदने पर जबरदस्त छूट दे रही है। नए साल पर होंडा की सेडान खरीदने पर 1 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर्स होंडा सिटी, होंडा सिटी हाइब्रिड और होंडा अमेज पर मिल रहा है। हालांकि, डिस्काउंट ऑफर्स डिस्काउंट ऑफर्स लोकेशन और स्टॉक के आधार पर कंपनी दे रही है। अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं तो होंडा के नजदीकी शोरूम पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। आइए जानते हैं किस कार पर कितनी छूट मिल रही है...
Honda City e : HEV
होंडा सिटी हाइब्रिड के 2023 मॉडल पर कंपनी 1 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है। इस कार पर कंपनी कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अलग से कार पर किसी तरह का कोई बेनिफिट्स नहीं मिलेगा। यानी कार खरीदने पर आप डायरेक्ट एक लाख रुपए तक की छूट बा सकते हैं। बता दें कि इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 18.89 लाख रुपए से लेकर 20.39 लाख रुपए तक है।
Honda City
जनवरी में अगर आप होंडा सिटी कार खरीदते हैं तो इसपर 88,600 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। इस कार पर कंपनी 40,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए तक कार्पोरेट्स बेनिफिट्स, 6,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपयए तक लॉयल्टी बोनस दे रही है। होंडा सिटी की एक्स-शोरूम कीमत 11.63 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल 16.11 लाख रुपए में आती है।
Honda Amaze
023 और 2024 मॉडल्स की होंडा अमेज खरीदने पर 72,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपए से लेकर 9.86 लाख रुपए तक है। E ट्रिम पर 52,000 रुपए और VX ट्रिम पर 62,000 रुपए तक बचत कर सकते हैं। S ट्रिम पर 45,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 4,000 रुपए तक लॉयल्टी रिवॉर्ड्स और 23,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है।
इसे भी पढ़ें
इन नई गाड़ियों से हो रही नए साल 2024 की शुरुआत, जनवरी में लॉन्च होंगी ये Cars
2024 में भारत में दस्तक देंगी 6 पावरफुल SUVs, जानें लॉन्च डेट और खूबियां
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi