जनवरी, 2024 में कई बड़ी कंपनियां अपनी कारें लेकर भारतीय मार्केट में आ रही हैं। इनमें हुंडई, किआ और मर्सिडीज जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां इस महीने अपनी एसयूवी और सेडान लॉन्च करेंगी।
ऑटो डेस्क : नया साल 2024 दस्तक दे चुका है। इस साल कई नई गाड़ियां आने वाली हैं। साल के पहले ही महीने जनवरी में भी एक से बढ़कर एक बड़ी कंपनियां अपनी-अपनी कारें लेकर आ रही हैं। इनमें हुंडई, किआ और मर्सिडीज जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं, जो अपनी एसयूवी और सेडान लॉन्च (Upcoming Cars in january 2024) करेंगी। अगर आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इन कारों के बारें में जान लेना चाहिए। आइए जानते हैं जनवरी 2024 में कौन-कौन सी कारें लॉन्च होने जा रही हैं...
Kia Sonet Facelift 2024
किआ की पॉपुलर एसयूवी Sonet Facelift 2024 जनवरी मिड में लॉन्च होने जा रही है। इसकी बुकिंग भी चल रही है। 25,000 रुपए देकर आप इस कार को बुक कर सकते हैं। किआ सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी पेट्रोल-डीजल दोनों ही ट्रिम में मार्केट उतरेगी। इस कार को कंपनी 6 वैरिएंट में पेश करेगी। इस एसयूवी का मुकाबला भारतीय मार्केट में नेक्सन, ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3oo से होगी।
Mercedes GLS Facelift 2024
मर्सिडीज की लग्जरी एसयूवी GLS Facelift 2024 को कंपनी 8 जनवरी को पेश करेगी। इस एसयूवी में मॉडीफाइड बंपर, नए अलॉय व्हील मिलेगा। इसमें नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। नई एसयूवी दो नए इंजन ऑप्शन 3.0 लीटर 6 सिलेंडर डीजल इंजन और 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन में आ रही है। यह कार काफी लग्जरियस है। बजट वालों के लिए ये खास हो सकती है।
Hyundai Creta 2024
हुंडई क्रेटा का नया वर्जन 16 जनवरी को भारत में लॉन्च की जाएगी। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी कारों से होगा। इस कार में डायनामिक रनिंग लाइट, कनेक्ट LED टेल लाइट, नया अलॉय व्हील और नई LED हेडलाइट कंपनी दे रही है। नई क्रेटा में एडंवास ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें
2024 में भारत में दस्तक देंगी 6 पावरफुल SUVs, जानें लॉन्च डेट और खूबियां
जानें आनंद महिंद्रा ने किन लोगों को कौन-कौन सी गाड़ियां गिफ्ट की है?