टीजर इमेज के अनुसार, होंडा की इस कार में रूफ रेल्स, शार्प-फिन एंटीना और बॉडी कलर ORVM भी मिलेगा। कार के रियर में Elevate की बैजिंग के साथ टेललाइट्स को कनेक्ट करने वाली एक एलईडी स्ट्रिप दिख रही है।
ऑटो डेस्क : होंडा की लेटेस्ट एसयूवी Elevate से पर्दा उठने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी डेट कंफर्म कर दी है। Honda Elevate की एक फोटो जारी करते हुए कंपनी ने कुछ डिटेल्स शेयर की है। इस फोटो में कार की छत और थोड़ा सा प्रोफाइल दिख रहा है। कंपनी ने Honda Elevate के वर्ल्ड प्रीमियर का ऐलान करते हुए बताया कि 6 जून को इस एसयूवी से पर्दा उठ जाएगा। भारतीय मार्केट में Honda Elevate की टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगी। आइए जानते हैं होंडा के इस कार की इतनी चर्चा क्यों है...
Honda Elevate का टीजर इमेज
कंपनी की तरफ से जो तस्वीर जारी की गई है, उसके मुताबिक, Honda Elevate में सनरूफ कस्टमर्स को मिलेगा। नई तस्वीर में एलिवेट एसयूवी का तेज डिजाइन एलीमेंट देखने को मिल रहा है। ये बात भी है कि होंडा एलिवेट के साथ पैनोरमिक सनरूफ कंपनी नहीं देगी। टीजर इमेज के अनुसार, इस कार में रूफ रेल्स, शार्प-फिन एंटीना और बॉडी कलर ORVM भी मिलेगा। कार के रियर में Elevate की बैजिंग के साथ टेललाइट्स को कनेक्ट करने वाली एक एलईडी स्ट्रिप दिख रही है।
Honda Elevate डिजाइन
इस फोटो से पहले होंडा कंपनी की तरफ से Elevate एसयूवी का स्केच शेयर किया था। होंडा एलिवेट एसयूवी का डिजाइन सीआर-वी मॉडल पर बेस्ड हो सकती है। इसे एलईडी हेडलाइट यूनिट्स के एक पतले और फास्ट सेट के साथ कंपनी पेश कर सकती है। बड़ी ग्रिल होंडा एलिवेट एसयूवी को मस्कुलर फेस और रोड प्रेजेंस बना रहा है।
Honda Elevate इंटीरियर
होंडा मोटर्स की तरफ से अभी तक एलिवेट एसयूवी के इंटीरियर को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. इंडियन मार्केट में CR-V और WR-V जैसे मॉडल बंद होने के बाद होंडा को Elevate से कई उम्मीदें हैं। बड़ी संख्या भारतीय Honda Elevate का इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
PHOTOS : इलेक्ट्रिक अवतार में आ रहीं देश की 6 दमदार SUVs, कीमत होगी कम, फीचर्स धांसू !