अपनी एसयूवी को लेकर फेमस टोयोटा अब एक मिड साइज पावरफुल एसयूवी लेकर आ रही है। यह बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनी गाड़ी है। भारतीय मार्केट में अभी टोयोटा की अर्बन क्रूजर हैदर एसयूवी की बिक्री हो रही है।
ऑटो डेस्क : 15 मई को दिन एसयूवी मार्केट के लिए बड़ा होने जा रहा है। इस दिन टोयोटा मोटर्स अपनी नई मिड साइड एसयूवी को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करेगी। बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार इस एसयूवी को अब तक इसके कोडनेम D03B से ही जाना जाता था। अब कंपनी ने इसका नाम भी बता दिया है। इस एसयूवी का नाम Toyota Urban Cruiser Icon है। कंपनी सबसे पहले इस कार को इंडोनेशिया मार्केट में उतार सकती है। इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बाजारों में यह एसयूवी आएगी। बता दें कि इंडिया में टोयोटा अर्बन क्रूजर हैदर नाम की एक एसयूवी अभी उपलब्ध है।
Toyota Urban Cruiser Icon
अर्बन क्रूजर आईकॉन नए प्लेटफॉर्म DNGA पर बेस्ड है। इसी प्लेटफॉर्म पर टोयोटा की अवांजा और रेज एसयूवी भी तैयार हुई थी। आज ये गाड़ियां इंडोनेशिया समेत दूसरे एशियाई देशों में काफी हिट हैं। यह एसयूवी यारिस के क्रॉसओवर वैरिएंट से आगे होगी।
टोयोटा अर्बन क्रूजर आईकॉन का इंजन
मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर आईकॉन की लंबाई 4.3 मीटर होगी। यह 5 सीटर ऑप्शन के साथ आ रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस एसयूवी में माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन देखने को मिलेगा। यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
Toyota Urban Cruiser Icon प्राइस और फीचर्स
इस एसयूवी के नाम के अलावा कंपनी ने किसी और डिटेल्स की जानकारी शेयर नहीं की है। 15 मई को ग्लोबली यह एसयूवी लॉन्च होने जा रही है लेकिन अभी तक इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन मार्केट में इस एसयूवी की कीमत 11 लाख से 18 लाख रुपए तक हो सकती है।
Nexon और Brezza की बढ़ेगी टेंशन
टोयोटा अर्बन क्रूजर आईकॉन के मार्केट में आने से टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा, वेन्यू और मारुति सुजुकी ब्रेजा की टेंशन बढ़ने वाली है। इन कारों से टोयोटा की इस एसयूवी की सीधी टक्कर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
स्पोर्टी लुक, धांसू फीचर्स...इंडिया में लॉन्च हुई BMW की सबसे बेहतरीन SUV, कीमत इतनी
PHOTOS : इलेक्ट्रिक अवतार में आ रहीं देश की 6 दमदार SUVs, कीमत होगी कम, फीचर्स धांसू !