Hyundai Elite i20: प्रीमियम हैचबैक कार को दुनिया से छुपाकर चल रही थी Hyundai, सोशल मीडिया पर लीक हुई फोटोज

कार के फ्रंट में सिर्फ हेडलैंप्स बदला हुआ नजर आ रहा है। इसमें ऑल एलईडी हेडलैंप कंपनी ने लगाए हैं। बंपर में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ है। एक्सटीरियर प्रोफाइल में अलॉय ही बदला हुआ नजर आ रहा है।

ऑटो डेस्क : कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai जिस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को दुनिया से छिपा रही थी, उसके इंटीरियर और एक्सटीरियर की फोटोज लीक हो गई हैं। इस कार का नाम Hyundai Elite i20 Facelift है। कुछ ही दिनों में कंपनी इसे लॉन्च करने वाली थी। कार की वायरल हुई तस्वीरों से साफ पता चलता है कि कंपनी इस कार में कोई बड़ा मेकओवर नहीं कर रही है। एक्सटीरियर में छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इंटीरियर में भी थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है।

कितनी बदली Hyundai Elite i20

Latest Videos

लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, कार के फ्रंट में सिर्फ हेडलैंप्स बदला हुआ नजर आ रहा है। इसमें ऑल एलईडी हेडलैंप कंपनी ने लगाए हैं। बंपर में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ है। फ्रंट ग्रिल भी पहले जैसा ही है। कार का साइड प्रोफाइल भी पहले से ही मिलता-जुलता है। हालांकि, अलॉय का डिजाइन बदला हुआ दिख रहा है। यह कार पहले से ज्यादा स्पोर्टी और ट्रेंडी दिख रही।

Z शेप में कार की एलईडी

इस कार के बैक प्रोफाइल पर नजर डालें तो Z शेप में एलईडी इंसर्ट किया गया है। टेल लैंप्स भी एलईडी दिया है। रियर बंपर में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। इसको नए रिफ्लेक्टर कंपनी ने दिए हैं। बूट लिड में बदलाव नहीं है और रियर डिफ्यूजर पर सिल्वर गार्निश मिल रहा है।

Hyundai Elite i20 का नया मॉडल कितना अलग है

हुंडई के इस कार के नए मॉडल का केबिन स्पेस और लेआउट पुराने मॉडल जैसा ही है। ब्लैक थीम को भी कंपनी ने पहले जैसा ही रखा है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नया है। यह फुल टीएफटी है। ऐसा लगता है कि यह मॉडल अल्कजार से कंपनी ने लिया है। कार के टॉप वेरिएंट में वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स मिल सकती हैं। 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट कर सकता है। इसके साथ ही कार को मल्टी फंक्‍शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलैस चार्जर जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

इसे भी पढ़ें

24,500 से ज्यादा बुकिंग... हर महीने 7,000 यूनिट्स प्रोडक्शन, जानें इंडिया में कब आ रही Maruti Jimny

 

PHOTOS : इलेक्ट्रिक अवतार में आ रहीं देश की 6 दमदार SUVs, कीमत होगी कम, फीचर्स धांसू !

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts