600KM की रेंज, एडवांस फीचर्स...इलेक्ट्रिक कार बाजार में तहलका मचा देगी Mercedes की E-Car

Published : May 08, 2023, 05:13 PM IST
Mercedes Benz EQS 680

सार

मर्सिडीज की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला बोर्गिनी उरुस, बेंटले कॉन्टिनेंटल, फेरारी रोमा और एस्टन मार्टिन DBX जैसी कारों से होगा। इसे काफी लग्जरियस लुक दिया गया है। इस कार की रेंज जबरदस्त है।

ऑटो डेस्क : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को अनवील कर बाजार को गर्म कर दिया है। मेबैक एडिशन में आने वाली इस एसयूवी का नाम Mercedes Benz EQS 680 है। शंघाई ऑटो शो (Shanghai Auto Show 2023) में इस एसयूवी को शोकेस किया गया है। 2021 में भी इस कार की झलक म्यूनिख ऑटो शो में देखने को मिली थी। तब इसे सिर्फ कॉन्सेप्ट कार बताया गया था।

Mercedes Benz EQS 680 की रेंज

कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार 600 किलोमीटर तक की रेंज देगी। यह ऑल व्हील ड्राइव कार है और इसे दो मोटर्स की पावर मिलती है। दोनों मोटर की कंबाइंड एनर्जी 649 बीएचपी की पावर देने में सक्षम हैं। कंपनी के दावे के अनुसार, सिर्फ 4.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड यह कार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 209 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Mercedes Benz EQS 680 डिजाइन

इस इलेक्ट्रिक कार के बोनट पर मर्सिडीज का सिग्नेचर थ्री स्पोक स्टार एंबलम नजर आ रहा है। स्लेट्स क्रोम प्लेटेड है और 3D फील दे रही है। इसमें कई जगह मेबैक की बैजिंग दी गई है। ये बैजिंग पिलर्स, दरवाजों के हैंडल और विंडोज पर देखने को मिल रही है। डोर्स पर वेलकम एनिमेशन भी दिखाई दे रहा है। इसमें 21 इंच का अलॉय व्हील लगा है, जिससे इसे मैसिव लुक मिलता है। टेल लाइट पर क्रोम का शानदार काम है। डुअल टोन कलर स्कीम में यह कार ऑफर की जा रही है।

Mercedes Benz EQS 680 फीचर्स

इस कार को लग्जरी बनाने में कंपनी ने कमी नहीं छोड़ी है। कार की बैक सीट्स रैकलाइनर हैं और 8 वे मसाज ऑप्‍शन मिलता है. मैबैक डिजाइन्ड हाइपर स्क्रीन भी इसमें दिया गया है। बैक सीट पर अलग-अलग दो 11.6 इंच के डिस्प्ले लगाए गए हैं। अपहोल्‍स्ट्री नापा लेदर से पूरी कार को डिजाइ किया गया है। जो इसे प्रीमियम फील देती है।हर पैसेंजर के अनुसार, एसी टेंपरेचर को एडजेस्ट करने की सुविधा है। शैंपेन बॉटल चिलर और ग्लास केसिंग की सुविधा भी पीछे की सीट पर मिलती है। माना जा रहा है कि इस कार का मुकाबला लैंबोर्गिनी उरुस, बेंटले कॉन्टिनेंटल, फेरारी रोमा और एस्टन मार्टिन DBX जैसी कारों से होगा।

इसे भी पढ़ें

Hyundai Exter : सिर्फ 11000 रुपए में बुक करें हुंडई एक्सटर, 5 पॉइंट में जाने क्यों खरीदनी चाहिए यह SUV

 

Tips: नई कार खरीदते समय जरूर करें ये काम, वरना पानी में चली जाएगी आपकी मेहनत की कमाई

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra