Self Charging Electric Car : चलते-चलते चार्ज होगी यह इलेक्ट्रिक कार, न रेंज की टेंशन होगी, न चार्जर की

Published : May 06, 2023, 04:14 PM ISTUpdated : May 08, 2023, 04:14 PM IST
Self Charging Electric Car

सार

इलेक्ट्रिक कार चलाते वक्त ज्यादा टेंशन उसे चार्ज करने को लेकर होती है। चार्जिंग स्टेशन की ज्यादा सुविधा न होने के चलते परेशानी होती है। इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए जर्मन कंपनी, इंडियन कंपनी के साथ मिलकर सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक कार ला रही है।

ऑटो डेस्क : सस्टेनेबल एनर्जी की मांग को देखते हुए आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ गई है। ई-कारों के साथ वर्तमान में सबसे ज्यादा समस्या चार्जिंग की है। इनमें बार-बार चार्ज की झंझट होती है। गाड़ियों की संख्या के लिहाज से दुनिया में चार्जिंग स्टेशंस की संख्या जरूरत के हिसाब से नहीं है। इन्हें चार्ज करने में भी काफी वक्त लगता है। लेकिन अब इन समस्याओं से भी छुटकारा मिलने जा रहा है। जर्मनी की कंपनी न्यूट्रिनो एनर्जी क्लीन रिन्यूएबल पावर एक ऐसी टेक्नोलॉजी ला रही है, जिसकी मदद से इलेक्ट्रिक कार खुद से ही चार्ज (Self Charging Electric Car) हो जाएंगी और रेंज की भी टेंशन नहीं होगी। आइए जानते हैं यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करेगी?

आज रही सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक कार

जर्मन कंपनी क्वांटम टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इंटीग्रेशन की हेल्प से एनर्जी पैदा करने पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इंडियन कंपनी स्पेल के साथ एक समझौता किया है। स्पेल सुपरकैपेसिटर बनाती है। वहीं, न्यूट्रिनो ने एक नए प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार के साथ ग्रीन एनर्जी डवलपमेंट के लिए 2.5 बिलियन यूरो के निवेश का ऐलान भी किया है। इसके तहत ही सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक कार डेवलप की जाएगी। आने वाले 3 साल में ये कार मार्केट में एंट्री कर लेगी।

क्या है इलेक्ट्रिक कार सेल्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी

सब एटोमिक लेवल पर न्यूट्रॉन इंटरेक्‍शन की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि रिसर्चर्स खास मेटिरियल की मदद से एनर्जी को जंप करके कनवर्ट कर देंगे। सिंपल भाषा में समझें तो अणुओं के विभाजन से एनर्जी पैदा की जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से स्ट्रक्चरल बिहेवियर का अध्ययन किया जाएगा और उसका पाथ तैयार किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक कार खुद कैसे चार्ज हो जाएगी

अब सवाल कि कैसे यह कार खुद को चार्ज कर लेगी। इसके लिए नई टेक्नोलॉजी को कार की बैटरी के साथ यूज में लिया जाएगा। एक डायनमो की तरह यह काम करेगी, जो लगातार कार को चार्ज करती रहेगी। ऐसे में कार चलते वक्त चार्ज होती रहेगी। इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद कभी भी एक्सटर्नल चार्जर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। फिर बिना रेंज की टेंशन लिए कार को दौड़ा सकेंगे।

सेल्फ इलेक्ट्रिक कार कितने में आएगी

इस टेक्नोलॉजी पर कितना खर्च आएगा, कार कितने में बनकर आएगी, उसकी कीमत क्या होगी, इसको लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसे कम दाम में उतारने की तैयारी हो रही है। कंपनी ज्यादातर यूनिट्स का प्रोडक्‍शन कर कम मार्जिन पर ही कस्टमर्स तक यह कार पहुंचाएगी।

इसे भी पढ़ें

तुरंत बुक कर लें MG Comet EV...पहले 5000 ग्राहकों को मिल रहा जबरदस्त फायदा, देखें कीमत

 

BMW i5 EV की 5 खासियत : जानें कितनी यूनिक और लग्जरी है ये कार, 24 मई को ग्लोबल डेब्यू

 

PREV

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर