तुरंत बुक कर लें MG Comet EV...पहले 5000 ग्राहकों को मिल रहा जबरदस्त फायदा, देखें कीमत

Published : May 05, 2023, 05:44 PM IST
MG Comet EV Color Options

सार

एमजी कॉमेट ईवी की बुकिंग करने वाले पहले 5 हजार कस्टमर्स को कंपनी बड़ा फायदा दे रही है। यह कार फुल चार्ज करने पर 230 किमी तक रेंज देती है। कार की बैटरी 7 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

ऑटो डेस्क : MG Motor India की कॉमेट ईवी के सभी वैरिएंट की कीमतों का खुलासा हो गया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर MG Comet EV के तीनों वैरिएंट Pase, Play और Plush के दाम बता दिए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को आप सिर्फ 7.98 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर अपना बना सकते हैं। कार का टॉप वैरिएंट 9.98 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। कंपनी पहले 5 हजार कस्टमर्स को जबरदस्त डील भी दे रही है। अगर आप इस ईवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो बिना देरी किए तुरंत इसकी बुकिंग करवा लें।

MG Comet EV कीमत

एमजी कॉमेट ईवी तीन वैरिएंट में आ रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए रखी गई है. Pase वैरिएंट को 7.98 लाख रुपए, Play को 9.28 लाख रुपए और Plush वैरिएंट को आप 9.98 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। सभी कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम की हैं।

पहले 5 हजार कस्टमर्स को बड़ा फायदा

MG Comet EV की बुकिंग कंपनी 15 मई, 2023 की दोपहर 12 बजे से शुरू कर देगी। 22 मई, 2023 से फेज वाइज कार की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। ये कार की इंट्रोडक्टरी प्राइस है। शुरुआती 5,000 बुकिंग के लिए कंपनी ने इस प्राइस को रिजर्व किया है। यह कार एक ई-शील्ड ओनरशिप पैकेज के साथ आ रही है। इसमें आपको 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी कंपनी दे रही है। इसके साथ ही 3 साल की लेबर-फ्री सर्विस, 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस और 8 साल या 1,20,000 किलोमीटर की बैटरी पर वारंटी मिल रही है। एमजी कॉमेट ईवी के साथ कंपनी तीन साल का बायबैक प्लान पेश कर रही है।

MG Comet EV फीचर्स

भारत की सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए फ्लोटिंग डुअल 10.25 इंच की स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 वाट चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आ रही है। कार के टॉप-एंड ट्रिम में 55+ कनेक्टेड फीचर्स, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट तीन ड्राइव मोड मिल रहा है।

MG Comet EV सेफ्टी फीचर्स

इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD, ABS, सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल रहे हैं।

MG Comet EV रेंज

एमजी कॉमेट ईवी 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी से चलती है। एक बार फुल चार्ज करने पर इस कार के 230 किमी तक रेंज देने का दावा कंपनी कर रही है। इसका रियर एक्सल-माउंटेड पीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर 41.1 एचपी का पावर और 110 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। कार की बैटरी 7 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत और 5 घंटे में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

Toyota Price Hiked : महंगी हो गईं टोयोटा की कारें, जानें कितने बढ़ गए गाड़ियों के दाम

 

BMW i5 EV की 5 खासियत : जानें कितनी यूनिक और लग्जरी है ये कार, 24 मई को ग्लोबल डेब्यू

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra