सार
टोयोटा की कार खरीदने वालों को बड़ा झटका लगा है। कंपनी ने अपनी कुछ चुनिंदा कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब इन कारों को खरीदना महंगा हो गया है। नई कीमतें लागू कर दी गई हैं। कारों में बढ़ोतरी 60,000 रुपए तक हुई है।
ऑटो डेस्क : टोयोटा की चुनिंदा कारों को खरीदना अब महंगा हो गया है। जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी कुछ गाड़ियों के दाम (Toyota Price Hiked) बढ़ा दिए हैं। ये कारें 5,000 रुपए से लेकर 60,000 रुपए तक महंगी हुई हैं। कीमतों में बढ़ोतरी की वजह लागत में आई बढ़ोतरी बताई जा रही है। आइए जानते हैं टोयोटा की कौन सी कार महंगी हुई है और कितनी...
टोयोटा हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder)
कंपनी की जो गाड़ियां महंगी हुई है, उसमें हाइराइडर का नाम भी शामिल है. इसकी कीमतें 2,000 रुपए से 60,000 रुपए तक बढ़ाए गए है। कंपनी ने इस कार के एंट्री-लेवल एस हाइब्रिड वैरिएंट में सबसे ज्यादा 60,000 रुपए का इजाफा किया है। वहीं, दो अन्य हाइब्रिड वैरिएंट के दाम 25,000 रुपए तक बढ़े हैं। जबकि माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट में बेस ई ट्रिम में ज्यादातर 25,000 रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं, एस ट्रिम के दाम 20,000 रुपए तक बढ़े हैं। जबकि, जी और वी ट्रिम्स 2,000 रुपए तक महंगी हुई हैं।
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross)
इनोवा हाइक्रॉस को खरीदना भी 27,000 रुपए तक महंगा हो गया है। यह बढ़ोतरी सिर्फ हाइब्रिड वैरिएंट के लिए ही है। VX, VX(O), ZX और ZX(O) हाइब्रिड वैरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया गया है। बता दें कि 2022 के आखिरी में इस कार को लॉन्च किया गया था। इसके बाद हाइब्रिड वैरिएंट के बाद दूसरी बार बढ़ाए गए हैं। इसी साल मार्च में इस कार की कीमतों में 75,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। हालांकि, पेट्रोल मॉडल के दाम पहले जैसे ही हैं।
टोयोटा ग्लैंजा और कैमरी (Toyota Glanza and Toyota Camry)
टोयोटा ग्लैंजा हैचबैक और कैमरी सेडान के दाम भी बढ़ गए हैं। ग्लैंजा के सभी वैरिएंट अब 5,000 रुपए तक महंगी हो गई हैं। ग्लैंजा को अब आप 6.71 लाख रुपए से 9.99 लाख रुपए तक खरीद सकते हैं। वहीं, कैमरी के दाम 46,000 रुपए बढ़े हैं। इसकी नई शुरुआती कीमत 45.71 लाख रुपए हो गई है।
इसे भी पढ़ें
BMW i5 EV की 5 खासियत : जानें कितनी यूनिक और लग्जरी है ये कार, 24 मई को ग्लोबल डेब्यू
फुल पैस वसूल है इंडिया की दूसरी बेस्टसेलिंग कार, गजब का माइलेज, 10 खूबियां जो बनाती है सबसे हटके