Hyundai Exter : सिर्फ 11000 रुपए में बुक करें हुंडई एक्सटर, 5 पॉइंट में जाने क्यों खरीदनी चाहिए यह SUV

हुंडई एक्सटर को कंपनी ने अनवील कर दिया है। यह एसयूवी कई खूबियों से लैस है। इसका लुक भी शानदार है। भारतीय मार्केट में इस कार का का मुकाबला Tata Punch और Citroen C3 से होगा।

Satyam Bhardwaj | Published : May 8, 2023 10:38 AM IST

ऑटो डेस्क : 8 मई, 2023 को Hyundai Exter ऑफिशियली तौर पर पेश कर दी गई है। यह एसयूवी मस्कुलर लुक से पूरी तरह लैस है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी ने बुकिंग अमाउंट, इंजन और स्पेसिफिक्शंस का खुलासा किया है। अगर आप भी इस दमदार एसयूवी का इंतजार कर रहे हैं तो जानिए आपको क्यों खरीदनी चाहिए...

Hyundai Exter बुकिंग प्राइस

हुंडई ने पहली बार इस एसयूवी का बाहरी डिजाइन दिखाया है। आने वाले कुछ महीनों में इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा। सिर्फ 11,000 रुपए की टोकन राशि जमा कर आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं। यह एसयूवी काफी दमदार है और इसका लुक शानदार दिख रहा है।

Hyundai Exter इंजन

Hyundai Exter में कंपनी 1.2-लीटर VTVT NA पेट्रोल इंजन दे रही है। यह Venue, i20, Grand i10 Nios और Aura में पहले से ही मिल रहा है। हालांकि, हुंडई अपनी इस कार के इंजन को थोड़ा ट्यून भी कर सकती है। इसका इंजन 82 bhp पावर और 115 Nm टार्क जेनरेट करती है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है।

Hyundai Exter वैरिएंट

हुंडई एक्सटर 5 वेरिएंट के साथ मार्केट में आएगी। लाइन-अप एंट्री लेवल EX, S, SX, SX(O) और टॉप-स्पेक SX(O) के साथ यह मार्केट में आएगी। कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी इसके हर वैरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर होगा। इस एसयूवी को कई अन्य खूबियों से लैस किया गया है।

Hyundai Exter फीचर्स

हुंडई एक्सटर में फर्स्ट इन सेगमेंट सनरूफ, आठ इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,वायरलेस चार्जर, वायरलेस ऐपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, सेमी-डिजिटल क्लस्टर और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ ला सकती है।

Hyundai Exter कब लॉन्च होगी

हुंडई एक्सटर एसयूवी को जुलाई या अगस्त में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमतों का खुलासा भी उसी दौरान कंपनी करेगी। इस गाड़ी का मुकाबला Tata Punch और Citroen C3 से होगा।

इसे भी पढ़ें

Tips: नई कार खरीदते समय जरूर करें ये काम, वरना पानी में चली जाएगी आपकी मेहनत की कमाई

 

BMW i5 EV की 5 खासियत : जानें कितनी यूनिक और लग्जरी है ये कार, 24 मई को ग्लोबल डेब्यू

 

 

Share this article
click me!