सार
मारुति सुजुकी की ऑफ रोड SUV की जबरदस्त तरीके से वेट किया जा रहा है। कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए कंपनी सबसे ज्यादा फुली लोडेड अल्फा ट्रिम मॉडल का प्रोडक्शन गुरुग्राम स्थिति प्लांट में करेगी।
ऑटो डेस्क : मारुति सुजुकी की ऑफ रोड एसयूवी जिम्नी 5 डोर (Maruti Jimny 5-Door) का इंतजार करने वालों के लिए खुशी वाली खबर आ रही है। अगले महीने यह एसयूवी भारत में दस्तक दे देगी। जून के पहले हफ्ते से ही इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। लॉन्च होने से पहले ही इस एसयूवी को 24,500 से ज्यादा लोगों ने बुक करा लिया है। मारुति के इस ऑटोमैटिक वैरिएंट की अच्छी खासी डिमांड है। इसकी वेटिंग पीरियड 8 महीने की है। वहीं, मैन्युअल वैरिएंट का वेटिंग पीरियड 6 महीने से कम कंपनी ने रखा है।
हर साल 1 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन
मारुति सुजुकी गुरुग्राम प्लांट में घरेलू और विदेशी दोनों मार्केट में नई मारुति जिम्नी का प्रोडक्शन करेगी। हर महीने घरेलू बाजार के लिए कंपनी 7,000 यूनिट्स का उत्पादन करेगी। वहीं, निर्यात मार्केट समेत 1 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन होगा। मांग को देखते हुए सबसे ज्यादा फुली लोडेड अल्फा ट्रिम मॉडल का प्रोडक्शन कंपनी करेगी।
मारुति जिम्नी 5-डोर के फीचर्स
मारुति की इस एसयूवी को 9 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कामिस म्यूजिक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, अलॉय व्हील और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, Isofix चाइल्ड सीट एंकरेज, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल स्टैंडर्ड फिटमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मारुति जिम्नी 5-डोर की पावर
मारुति जिम्नी के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ K15B 1.5L पेट्रोल इंजन मिल रहा है। यह इंजन 105bhp की पावर और 134Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी मिलता है। AllGrip Pro 4WD सिस्टम से इसे लैस किया गया है। तीन मोड 2H, 4H और 4L का विकल्प मिलता है। एक मैनुअल ट्रांसफर केस और एक लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ यह एसयूवी आ रही है।
मारुति जिम्नी 5-डोर की टक्कर
मारुति की इस ऑफ रोड अपकमिंग SUV की टक्कर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 2024 की शुरुआत में आने वाली महिंद्रा थार 5-डोर से माना जा रहा है। मौजूदा थार वाले पॉवरट्रेन से ज्यादा स्पेस और ज्यादा फीचर्स इसमें मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें
PHOTOS : इलेक्ट्रिक अवतार में आ रहीं देश की 6 दमदार SUVs, कीमत होगी कम, फीचर्स धांसू !