Tata Nexon को धूल चटा नंबर 1 बनी Hyundai की SUV, बना डाला इतना बड़ा रिकॉर्ड, गजब का दिखा क्रेज

मई में मारुति सुजुकी ब्रेजा की कुल 13,398 यूनिट्स की बिक्री पिछले महीने हुई है। वहीं, टाटा पंच की 11,124 यूनिट्स की बिक्री हुई है। बता दें कि भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा और टाटा नेक्सॉन का जलवा बरकरार है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 7, 2023 5:37 AM IST / Updated: Jun 07 2023, 11:08 AM IST

ऑटो डेस्क : इंडिनय मार्केट में Hyundai Creta का जादू चल गया है। मई 2023 में यह कार टॉप सेलिंग स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) बन गई है। हुंडई क्रेटा ने टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा पंच तक को पीछे छोड़ दिया है। पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट ने मई में 334,802 यूनिट्स् बेचकर अपना सबसे बेस्ट डोमेस्टेकि परफॉर्मेंस (Top Selling SUV in May 2023) दिया है। इसमें 13.49% की ग्रोथ देखने को मिल रही है। वहीं, पिछले महीने कुल डोमेस्टिक पीवी होलसेल में एसयूवी सेगमेंट का 47 परसेंट हिस्सा है।

मई 2023 में हुंडई क्रेटा का परफॉर्मेंस

हुंडई क्रेटा ने मई में 14,449 यूनिट्स बेच डाली है। इसके साथ ही यह न सिर्फ सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड एसयूवी बनी बल्कि ओवरऑल एसयूवी सेगमेंट में भी टॉप पर रही है। इसके बाद पॉपुलर कार Tata Nexon का नंबर है। जिसने मई में देश में 14,423 यूनिट्स बेची है। Hyundai Creta और Tata Nexon की बिक्री में सिर्फ 26 यूनिट्स का ही अंतर देखने को मिला है।

इन SUVs का जलवा भी कायम

इसके बाद मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) का नंबर आता है। ब्रेजा की कुल 13,398 यूनिट्स की बिक्री पिछले महीने हुई है। वहीं टाटा पंच की 11,124 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा और टाटा नेक्सॉन का जलवा बरकरार है। कस्टमर्स को यह कार खूब पसंद आ रही है। हर महीने इनकी जमकर सेल हो रही है।

मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप SUVs

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)- 14,449 यूनिट्स

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)- 14,423 यूनिट्स

मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)- 13,398 यूनिट्स

टाटा पंच (Tata Punch) - 11,124 यूनिट्स

इसे भी पढ़ें

AI Based Car : बिना ड्राइवर सरपट दौड़ेगी यह कार, Tesla से भी आगे निकली भारत की यह 'ब्रांड' !

 

जेब में कम है पैसे और खरीदनी है कार...आंख बंद कर घर लाएं दो गाड़ियां, इज्जत बढ़ जाएगी

 

Share this article
click me!