Maruti Jimny Price in India : खत्म हुआ इंतजार, आ गई 5 डोर मारुति जिम्नी, कीमत बस इतनी

Published : Jun 07, 2023, 09:55 AM ISTUpdated : Jun 07, 2023, 11:17 AM IST
Maruti Suzuki Jimny Safety Rating

सार

7 अलग-अलग कलर ऑप्शन में Maruti Jimny आ रही है। ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो कलर, ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, नेक्सा ब्लू, ब्लूइश ब्लैक, सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में यह कार उपलब्ध हो गई है।

ऑटो डेस्क : मारुति सुजुकी की 5 डोर SUV का इंतजार खत्म हो गया है। हम बात कर रहे हैं मोस्ट अवेटेड एसयूवी जिम्नी (Maruti Jimny) की। इस साल की शुरुआत में आयोजित Auto Expo 2023 में इस एसयूवी की झलक देखने को मिली थी। अब इस एसयूवी को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। कीमत, लुक, डिजाइन और फीचर्स को लेकर यह गाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में है। आइए इसकी फुल डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं...

Maruti Suzuki Jimny की कीमत कितनी है

मारुति सुजुकी जिम्नी की कंपनी ने ऑफिशियल कीमत जारी कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपए है। यह कीमत मैनुअल वैरिएंट की है। एसयूवी के बेस वैरिएंट की यह प्राइस है। टॉप वैरिएंट के लिए आपको 13 लाख 85 हजार रुपए खर्च करने होंगे। ये ऑटोमैटिक वैरिएंट है। यह एसयूवी दो वैरिएंट में लॉन्च की गई है। पहला Zeta और दूसरा Alpha.

मारुति सुजुकी जिम्नी की बुकिंग

मारुति जिम्नी को महिंद्रा थार का सबसे बड़ा कॉम्पटिटर बताया जा रहा है। इस कार के अनवील होने के बाद से ही इसकी धड़ाधड़ बुकिंग जारी है। अब तक कंपनी को 30 हजार से ज्यादा Maruti Suzuki Jimny की बुकिंग मिल चुकी है।

मारुति सुजुकी जिम्नी का इंजन कितना पावरफुल

मारुति ने अपनी इस एसयूवी में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। यह इंजन 150PS की पावर और 134Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कंपनी ने इस कार को मार्केट में उतारा है।

Maruti Suzuki Jimny में क्या-क्या फीचर्स हैं

यह एसयूवी वॉशर के साथ एलईडी हेडलैंप्स, अलॉय व्हील्स, क्रोम प्लेटिंग के साथ गनमेटल ग्रे ग्रिल और ऑप्टिमाइज्ड बंपर्स जैसे फीचर्स से लैस है। इसके कई फीचर्स को कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है। सेफ्टी के तौर पर इसमें हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक LSD और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।।

मारुति सुजुकी जिम्नी कलर ऑप्शन

अब बात आपके जिम्नी खरीदने की...अगर आप भी इस एसयूवी को अपना बनाना चाहते हैं तो 7 अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो कलर, ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, नेक्सा ब्लू, ब्लूइश ब्लैक, सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में यह कार आपके लिए उपलब्ध हो गई है।

इसे भी पढ़ें

जेब में कम है पैसे और खरीदनी है कार...आंख बंद कर घर लाएं दो गाड़ियां, इज्जत बढ़ जाएगी

 

AI Based Car : बिना ड्राइवर सरपट दौड़ेगी यह कार, Tesla से भी आगे निकली भारत की यह 'ब्रांड' !

 

PREV

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर