खत्म हुआ इंतजार... जबरदस्त सेफ्टी, एडवांस फीचर्स के साथ आ गई Honda Elevate

Published : Jun 06, 2023, 10:34 AM ISTUpdated : Jun 06, 2023, 01:58 PM IST
honda elevate

सार

होंडा की लेटेस्ट एसयूवी का मुकाबला इंडिया में पॉपुलर कार क्रेटा और सेल्टॉस से है। इस कार में सनरूफ का फीचर भी मिल रहा है। इसके साथ ही कई एडवांस टेक्नोलॉजी से भी इस कार को कंपनी ने लैस किया है।

ऑटो डेस्क : होंडा की नई और पावरफुल एसयूवी का इंतजार खत्म हो गया है। Honda Elevate ग्लोबल डेब्यू हो चुका है। इस कार की सीधी टक्कर पॉपुलर कार क्रेटा और सेल्टॉस से है। बता दें कि इस कार को पेश करने से पहले कंपनी ने फिर से टीज किया है। अगर आप भी इस SUV को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स-स्पेशिफिकेशंस समेत फुल डिटेल्स...

जबरदस्त फीचर्स से लैस है होंडा एलिवेट

इस एसयूवी का इंटीरियर मार्केट में उपलब्ध सिटी के मुकाबले ज्यादा एडवांस है। इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ,ऑल-डिजिटल क्लस्टर,6 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Honda Elevate में मिलेगा सनरूफ

कंपनी ने जो तस्वीर शेयर की है, उससे साफ है कि होंडा एलिवेट सनरूफ के साथ आ रही है। इस फोटो में एलिवेट एसयूवी के फास्ट डिजाइन एलीमेंट दिखाती है। हालांकि, इसमें पैनोरमिक सनरूफ कंपनी नहीं दे रही है। सनरूफ के साथ इसकी डिजाइन काफी खास लग रही है। यह होंडा की काफी जबरदस्त एसयूवी बताई जा रही है।

होंडा एलिवेट इंजन और गियरबॉक्स

होंडा की नई मिड साइज एसयूवी सिटी मिड साइज सेडान में पावरट्रेन मिलेगी। इसमें 121 बीएचपी 1.5-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी के साथ कनेक्ट किया जाएगा। एलिवेट में 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड यूनिट के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर्स जैसी सुविधा मिल सकती है। यह एसयूवी एक ई-सीवीटी के साथ आ रही है।

होंडा एलिवेट की बुकिंग प्राइस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिवेट एसयूवी का इंतजार काफी तेजी से हो रहा है। कुछ डीलर्स की तरफ से अन ऑफिसियल बुकिंग भी शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी की बुकिंग 11,000 हजार रुपए से लेकर 21,000 हजार रुपए तक है।

इसे भी पढ़ें

सेफ्टी में धाकड़, स्टाइल भी लाजवाब...इतनी जबरदस्त है Tata की सबसे सस्ती सनरूफ कार

 

EV सेक्टर के सबसे बड़े प्लेयर का जादू बरकरार, धड़ाधड़ बेच डाली इतनी गाड़ियां, इंडिया में खूब चला जादू

 

PREV

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर