AI Based Car : बिना ड्राइवर सरपट दौड़ेगी यह कार, Tesla से भी आगे निकली भारत की यह 'ब्रांड' !

अभी इस बिना ड्राइवर वाली कार जेड पॉड का इस्तेमाल कैंपस ड्राइव के लिए ही किया जा रहा है। टेक्निकल पार्क, यूनिवर्सिटी कैंपस, कॉर्पोरेट कैंपस या इंस्टीट्यूशन में ही इसे अभी सीमित रखा गया है।

ऑटो डेस्क : ऑटोमेटेड ड्राइविंग का जिक्र होने पर सबसे पहला नाम टेस्ला का ही जेहन में आता है। हालांकि, ये बात भी सच है कि Tesla पूरी तरह ऑटोमेटेड नहीं है। कई बार उसे भी ड्राइवर की जरूरत पड़ जाती है। लेकिन अब भारत की एक स्टार्टअप कंपनी टेस्ला से भी आगे निकल गई है। बेंगलुरू की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप कंपनी माइनस जीरो का दावा है कि उसने पूरी तरह ऑटोमेटेड ड्राइविंग कार बना ली है। यह देश का पहला ऑटोनोमस व्हीकल है। इस कार का नाम जेड पॉड (Z Pod) दिया गया है। यह स्टेज 5 ऑटोनोमस कैपसिटी को पूरा करता है। मतलब किसी भी कंडीशन में बिना ड्राइवर यह कार फर्राटा भर सकती है। आइए जानते हैं इस कार की खासियत...

स्टीयरिंग के बिना है यह कार

Latest Videos

ऑटोमेटेड ड्राइविंग का मतलब होता है ऐसी कार, जो बिना ड्राइवर के चलती है। जेड पॉड बिना स्टीयरिंग के आ रही है। यह कार हाई रिजॉल्यूशन के कैमरों के एक नेटवर्क पर ऑपरेट होती है। ये कार के चारों तरफ इंस्टॉल किए गए है। कार के कैमरे इसके चारों तरफ की फोटोज को रियल टाइम में कैप्चर कर AI ‌सिस्टम तक भेज देते हैं। एआई नेविगेशन, स्पीड कंट्रोल और रास्ते में आने वाली किसी भी रूकावट की जानकारी को प्रॉसेस कर यह कार आगे बढ़ती है।

कब तक मार्केट में आएगी बिना ड्राइवर वाली कार

अभी बिना ड्राइवर वाली कार जेड पॉड का इस्तेमाल कैंपस ड्राइव के लिए ही किया जा रहा है। टेक्निकल पार्क, यूनिवर्सिटी कैंपस, कॉर्पोरेट कैंपस या इंस्टीट्यूशन में ही इसे अभी सीमित रखा गया है। माइनस जीरो का इस्तेमाल ADAS टेक्नोलॉजी को और भी बेहतर बनाने के लिए तकनीक को डेवलप करने के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस करना है।

क्या माइनस जीरो कार बना रही है

माइनस जीरो के फाउंडर्स गगनदीप रीहाल और गुरसिमरन कालरा का कहना है कि 'उनका कार बनाने का कोई इरादा नहीं है। जेड पॉड सिर्फ एक प्रोटोटाइप है, जिसे कंपनी एआई बेस्ड ADAS के लिए डिजाइन किया है। कंपनी भविष्य में भी कार बनाने का कोई प्लान नहीं बना रही है। इस तरह की टेक्नोलॉजी कोई एक कंपनी नहीं बना सकती है। इसे बेहतर बनाने सभी को मिलकर काम करना है। अब कंपनी ऑटोमोबाइल कंपनियों को इस तकनीक से जोड़ने पर फोकस कर रही है।'

इसे भी पढ़ें

सेफ्टी में धाकड़, स्टाइल भी लाजवाब...इतनी जबरदस्त है Tata की सबसे सस्ती सनरूफ कार

 

Honda Elevate से Maruti Jimny तक, जून में बवाल काटने आ रही शानदार SUVs

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी