सेफ्टी में धाकड़, स्टाइल भी लाजवाब...इतनी जबरदस्त है Tata की सबसे सस्ती सनरूफ कार

अगर आप अपनी बजट में सनरूफ फीचर वाली कार खरीदना चाहते हैं तो भारतीय मार्केट में अब यह ऑप्शन उपलब्ध हो गया है। टाटा मोटर्स अपने कस्टमर्स को कम कीमत में सनरूफ कार खरीदने का मौका दे रहा है।

ऑटो डेस्क : अब सनरूफ कार खरीदना काफी सस्ता हो गया है। अब कम दाम में भी आप स्टाइलिश और प्रीमियम फीचर सनरूफ वाली कार को अपना बना सकते हैं। मास सेगमेंट कारों में यह काफी पॉपुलर फीचर बन गया है। Tata Motors आपको सबसे सस्ती सनरूफ कार (Cheapest Sunroof Car in India) मार्केट में उतार दी है। कंपनी ने हाल ही में अपने अल्ट्रोज हैचबैक मॉडल लाइनअप में सनरूफ फीचर को जोड़ दिया है। टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) अब देश की सबसे सस्ती सनरूफ कार बन गई है।

सनरूफ फीचर कार की कीमत

Latest Videos

अगर समान ट्रिम में सनरूफ के बिना वैरिएंट से इस कार की तुलना करें तो अल्ट्रोज सनरूफ के साथ सिर्फ 45,000 रुपए ही ज्यादा कीमत में आ रही है। इसके टक्कर में मारुति बलेनो में सनरूफ फीचर नहीं है। वहीं, Hyundai i20 के एस्टा और एस्टा (O) ट्रिम्स में सनरूफ फीचर मिलता है। इस कार की कीमत 9.03 लाख रुपए से शुरू होती है। बता दें कि हुंडई जल्द ही सिंगल पैन सनरूफ के साथ Hyundai Exter माइक्रो SUV मार्केट में ला रही है। इस कार के टॉप ट्रिम्स में सनरूफ फीचर मिलता है। यह एसयूवी Hyundai की सबसे सस्ती एसयूवी होगी। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि सनरूफ के साथ आ रही यह सबसे सस्ती कार हो सकती है।

टाटा अल्ट्रोज कितनी पावरफुल

Tata Altroz में 1.2L NA पेट्रोल, 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का ऑप्शन मिल रहा है। इसका NA इंजन 86bhp और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 110bhp जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन की बात करें तो यह 90bhp जनरेट कर सकता है। इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। वहीं, 6 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिर्फ 1.2L NA पेट्रोल इंजन में ही मिलता है।

टाटा अल्ट्रोज में CNG का ऑप्शन

टाटा ने हाल ही में अल्ट्रोज में 6 CNG वैरिएंट जोड़े हैं। इस कार की कीमत 7.55 लाख रुपए से 10.55 लाख रुपए तक है। इस कार में ड्यूल-सिलेंडर CNG सेटअप के साथ 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है। सीएनजी मोड पर यह इंजन 77bhp का पावर और 103Nm का टार्क जेनेरेट कर सकता है।

इसे भी पढ़ें

हिंदी, इंग्लिश, तेलगू, मराठी...कुछ भी बोलिए समझ जाएगी Tata की लेटेस्ट कार, वॉयस कमांड पर करेगी काम

 

EV सेक्टर के सबसे बड़े प्लेयर का जादू बरकरार, धड़ाधड़ बेच डाली इतनी गाड़ियां, इंडिया में खूब चला जादू

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक