हिंदी, इंग्लिश, तेलगू, मराठी...कुछ भी बोलिए समझ जाएगी Tata की लेटेस्ट कार, वॉयस कमांड पर करेगी काम

Tata Nexon EV MAX XZ+ LUX की बुकिंग शुरू हो गई है। टाटा के ऑथोराइज्ड डीलर्स पर जाकर इस कार की बुकिंग कर सकते हैं। इस कार में 180 से ज्यादा वॉयस कमांड फीचर्स हैं। हिंदी, इंग्लिश समेत कई भाषाओं में इसे कमांड दे सकते हैं।

ऑटो डेस्क : भारतीय मार्केट में टाटा मोटर्स ने Nexon EV MAX XZ+ LUX मॉडल उतार दिया है। इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसमें 180 से ज्यादा वॉयस कमांड, नया यूजर इंटरफेस, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले जैसे जबरदस्त फीचर्स कंपनी दे रही है। यह कार आपके एक आवाज पर काम करेगी। आइए जानते हैं इसकी खूबियां और प्राइस...

Tata Nexon EV MAX XZ+ LUX प्राइस

Latest Videos

टाटा नेक्सॉन के इस लेटेस्ट मॉडल में 3.3 kW AC चार्जर दिया गया है। इसकी बुकिंग 2 जून, 2023 से शुरू हो गई है। टाटा के ऑथोराइज्ड डीलर्स पर जाकर आप इस कार की बुकिंग करवा सकते हैं। टाटा ने 7.2 kW AC फास्ट चार्जर वाला वैरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 19 लाख 29 हजार रुपए है।

Tata Nexon EV MAX XZ+ LUX की खूबियां

टाटा की इस कार के दोनों वैरिएंट्स में काफी कॉमन फीचर्स हैं। टीएफटी हाई रिजॉल्यूशन एचडी डिस्प्ले, शॉर्प नोट्स एंड एक्स्टेंडेड बैस परफॉर्मेंस, एन्हांस्ड ऑडियो परफॉर्मेंस के साथ 6 लैंग्वेज वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिल रहा है। मतलब हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, बंगाली या मराठी किसी भी लैंग्वेज में आप इस कार को कमांड दे सकते हैं।

टाटा नेक्सन ईवी प्राइम का दाम

टाटा नेक्सॉन XM वैरिएंट 14 लाख 49 हजार, XZ+ वैरिएंट 15 लाख 99 हजार, XZ+ Lux वैरिएंट 16 लाख 99 हजार, Dark XZ+ वैरिएंट 16 लाख 19 हजार और Dark XZ+ Lux 17 लाख 19 हजार रुपए में आ रही है। ये प्राइस एक्स-शोरूम प्राइस हैं।

Tata Nexon EV Max वैरिएंट की कीमतें

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स के XM वैरिएंट को आप 16 लाख 49 हजार रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, XM 7.2 kW AC Fast Charger वैरिएंट 16 लाख 99 हजार, XZ+ वैरिएंट 17 लाख 49 हजार, XZ+ 7.2 kW AC Fast Charger वैरिएंट 17 लाख 99 हजार, XZ+ Lux 18 लाख 79 हजार, XZ+ Lux 7.2 kW AC Fast Charger 19 लाख 29 हजार रुपए में आ रही है। जबकि Dark XZ+ Lux वैरिएंट को आप 19 लाख 4 हजार और Dark XZ+ Lux 7.2 kW AC Fast Charger को 19 लाख 54 हजार रुपए में अपना बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

EV सेक्टर के सबसे बड़े प्लेयर का जादू बरकरार, धड़ाधड़ बेच डाली इतनी गाड़ियां, इंडिया में खूब चला जादू

 

Honda Elevate से Maruti Jimny तक, जून में बवाल काटने आ रही शानदार SUVs

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान