Honda Elevate से Maruti Jimny तक, जून में बवाल काटने आ रही शानदार SUVs
- FB
- TW
- Linkdin
Honda Elevate
होंडा की एलिवेट मिड साइज एसयूवी 6 जून को दस्तक देने को तैयार है। टीजर में यह रूफ के साथ दिखाई दे रही है। इस एसयूवी में सिंगल पैन सनरूफ मिल रहा है। भारत होंडा एलीवेट को लॉन्च करने वाला पहला मार्केट होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। आमतौर पर यह इंजन 121hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 10 से 10.50 लाख रुपए हो सकती है।
Maruti Suzuki Jimny
मोस्ट अवेटेड Maruti Jimny लॉन्च होने को तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 7 जून को इसकी कीमतों का खुलासा हो सकता है। ऑटो एक्सपो 2023 में इस एसयूवी को सबसे सामने कंपनी ने पेश किया था। तभी से इसकी बुकिंग भी चल रही है। इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख रुपए है।
Maruti Suzuki Jimny Features
मारुति जिम्नी की खूबियों की बात करें तो 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन के साथ यह एसयूवी आ रही है। इसका इंजन 103 bhp की पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से इंजन को जोड़ा गया है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जिम्नी को ARAI ने 16.94 किमी/लीटर का माइलेज सर्टिफाइड किया है। ऑटोमेटिक वैरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि यह प्रति लीटर में 16.39 किमी तक जा सकती है।
Hyundai Exter
10 जुलाई को हुंडई भारतीय मार्केट में अपनी नई एसयूवी Hyundai Exter लॉन्च कर सकती है। अब तक अलग-अलग टीजर में एक्सटर के डिजाइन को कंपनी ने दिखाया है। इसके पावरट्रेन लाइन-अप और इसकी कुछ स्पेक्स का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। भारत में कंपनी की यह सबसे छोटी और किफायती एसयूवी होगी। इस एसयूवी में वॉयस-इनेबल्ड और ओपन सनरूफ या आई वांट टू सी द स्काई कमांड वाला सनरूफ लगाया गया है। डैशकैम में फ्रंट और रियर कैमरा, 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी और कई रिकॉर्डिंग मोड भी कंपनी ने दिए हैं। ये फुल एचडी वीडियो रिजॉल्यूशन के साथ आता है। कैमरा कार के फ्रंट और रियर दोनों तरफ आसानी से नजर रखता है।
Hyundai Exter Features
5 वेरिएंट्स में यह एसयूवी मार्केट में धमाल मचाने आ रही है। इसमें EX, S, SX, SX(O) और टॉप मॉडल SX(O) कनेक्ट है। 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन इस कार में यूज किया गया है। माना जा रहा है कि इसका इंजन 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। फिटेड CNG वैरिएंट में भी इस एसयूवी को कंपनी पेश करेगी। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है। इसकी अनुमानित कीमत 6 से 6.5 लाख रुपए है।
इसे भी पढ़ें
Volkswagen Tiguan का नया अवतार लॉन्च... पहले से हो गई महंगी लेकिन फीचर्स शानदार
पावर, परफॉर्मेंस, लुक में सबसे शानदार...लेकिन कोई पूछ नहीं रहा, क्या फ्लॉप हो गई Tata की दमदार SUV?