सार

बिक्री के मामले में टाटा के पोर्टफोलियों में सबसे आगे नेक्सॉन है। यह कार सबसे ज्यादा पसंदीदा बनी हुई है। पिछले महीने अप्रैल में इसकी 15 हजार से ज्यादा यूनिट्स हाथों हाथ बिक गई। टाटा पंच का दूसरा नंबर है, जिसकी करीब 11 हजार यूनिट्स बिक गई।

 

ऑटो डेस्क : आज भारतीय कार मार्केट में विकल्प ही विकल्प मौजूद हैं। टाटा और महिंद्रा जैसी देसी कंपनियां एक से बढ़कर एक कार निकाल रही हैं। मारुति, हुंडई, एमजी और रेनो जैसी कंपनियां भी कॉम्पटिशन के अनुसार नई कारें ला रही हैं। एसयूवी का बाजार भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज हम आपको एक ऐसी कार के बारें में बता रहे हैं जो हर मामले में काफी बेहतर है। उसकी तुलना फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी से होती है लेकिन आज इसकी घटी सेल्स ने कंपनी की चिंता बढ़ा दी है। आलम यह है कि कंपनी को इस कार को बेचने के लिए इस पर तगड़ा डिस्काउंट देना पड़ रहा है। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारें में...

टाटा सफारी की सेल्स क्यों घट रही है

हम बात कर रहे हैं टाटा सफारी (Tata Saffari) की... 2000 सीसी की डीजल इंजन क्षमता वाली जबरदस्त 7 सीटर एसयूवी की तुलना अक्सर फॉर्च्यूनर से की जाती है। लुक और पावर में यह हर किसी पर भारी ही पड़ती है। लेकिन कस्टमर इसे पसंद नहीं कर पा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, टाटा सफारी एसयूवी की बिक्री का ग्राफ लगातार गिर रहा है या फिर जहां था, वहीं है।

टाटा सफारी के सेल्स आंकड़ें क्या कहते हैं

पिछले पांच महीने यानी दिसंबर 2022 से लेकर अप्रैल 2023 तक के आंकड़े देखें तो सफारी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अप्रैल में सिर्फ 2,029 यूनिट्स की बिक्री हुई। तब टाटा की यह सबसे कम बिकने वाली कार बन गई। मार्च में 1,890 यूनिट्स ही बिक सकी। टाटा सफारी के लिए सबसे बुरा महीना फरवरी और जनवरी रहा, जब फरवरी में सिर्फ 1,252 एसयूवी और जनवरी में 1,032 यूनिट्स की बिक्री ही हुई। दिसंबर 2022 में इस एसयूवी की 1,502 खरीदी गई।

टाटा सफारी पर डिस्काउंट

टाटा सफारी की सेल्स का ग्राफ ऊपर ले जाने के लिए कंपनी इस एसयूवी पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा सफारी पर 40 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है। 25,000 एक्सचेंज बोनस, 10,000 कारपोरेट डिस्काउंट और 5,000 हजार रूरर डिस्काउंट इस एसयूवी पर मिल रहा है। यह ऑफर अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग है।

इसे भी पढ़ें

सेफ्टी में फिसड्डी निकली Maruti की अपकमिंग SUV ! क्रैश टेस्ट में खुल गई पोल, मिले सिर्फ इतने स्टार

 

6 एयरबैग, डुअल कैमरा डैशकैम...25 सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही Hyundai Exter