डोंट वरी ! बीच रास्ते में खराब हो जाए कार तो काम आएगा आपका क्रेडिट कार्ड, बड़े काम का है ये फीचर

Published : Jun 05, 2023, 01:31 PM IST
Roadside Assistance

सार

क्रेडिट कार्ड सिर्फ आपके खर्चों को ही मैनेज करने की सुविधा नहीं देता है। कई बार संकट के समय भी इसके कुछ फीचर्स आपकी हेल्प करते हैं। अगर आप कार लेकर कहीं फंस जाए तो इसका एक फीचर आपके काफी काम आ सकता है।

ऑटो डेस्क : कार से सफर के दौरान अगर बीच रास्ते में कार खराब या बंद हो जाए तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि क्रेडिट कार्ड का एक फीचर आपकी तुरंत मदद कर देगा। आजकल हर किसी के पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है। वैसे तो क्रेडिट कार्ड का यूज खर्चों को मैनेज करने के लिए किया जाता है लेकिन इसका एक फीचर खराब कार को रिपेयर कराने में भी हेल्प करता है। आज हम आपको क्रेडिट कार्ड के इसी फीचर के बारें में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है यह फीचर और कैसे करता है काम...

रोडसाइड असिस्टेंस फीचर

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले बहुत ही कम यूजर्स को पता होता है कि क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने कस्टमर्स को फ्री में रोडसाइड असिस्टेंस (Roadside Assistance) फीचर देती हैं। जब भी आप अपनी कार लेकर बीच रास्ते में फंस जाते हैं तो यह फीचर आपकी हेल्प कर सकता है। इसमें कई तरह की सर्विस मिलती है। गाड़ी को ले जाना यानी टोइंग या टोचन, बैटरी जंपस्टार्ट, टायर चेंजिंग, पेट्रोल डिलीवरी और कार के बाहर लॉकआउट जैसी सर्विस मिलती है। अगर आप कार के बाहर हैं और आपकी कार बंद हो जाए तो रोडसाइड असिस्टेंस फीचर के हेल्प से आप पास के होटल में स्टे भी कर सकते हैं।

रोडसाइड असिस्टेंस फीचर का यूज कैसे करते हैं

इस फीचर का यूज करने के लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना पड़ेगा। इसके बाद ब्रेकडाउन असिस्टेंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी या संस्था में काम करने वाला कोई भी शख्स आपकी परेशानी को समझेगा और आपको असिस्टेंस प्रोवाइड कराएगा। कंपनियों का टाइ-अप बैंकों के साथ रहता है। असिस्टेंस देने वाले शख्स को पूरी डिटेल्स शेयर करनी होगी। अपना लोकेशन, अपनी प्रॉब्लम और बाकी जानकारियां देनी होगी। इसके बाद क्रेडिट कार्ड कंपनी आपकी हेल्प करेगी।

इसे भी पढ़ें

गर्मी में खराब हो सकता है कार का 'फेफड़ा', खुद कर सकते हैं इलाज, जानिए कैसे

 

तपती गर्मी, 40 डिग्री तापमान...कहीं आपकी कार का भी न हो जाए ऐसा हाल, इस तरह रखें ख्याल

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra