सार

गर्मी के मौसम तापमान ज्यादा रहने से कार का इंजन जल्दी-जल्दी हीट हो जाता है। ऐसे में कार का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। कई बार थोड़ी सी लापरवाही की वजह से बड़ा खतरा हो सकता है। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ऑटो डेस्क : गर्मी ने इंसान ही नहीं कार का हाल भी बेहाल कर रखा है। कुछ दिन पहले की ही बात है, जब जयपुर हाइवे पर चलते-चलते अचानक से एक Mahindra XUV 700 में आग लग गई। कार में पूरी फैमिली कहीं सफर पर जा रही थी। सोशल मीडिया पर कार मालिक ने कंपनी से अपना दर्द बयां किया है। कंपनी ने इसकी जांच की और इस घटना के पीछे कार की ओरिजिनल वायरिंग से छेड़छाड़ की बात कही है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार कई गाड़ियों में इस तरह की शिकायतें आ चुकी हैं। गर्मी के मौसम में इस तरह की घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती है। तपती गर्मी और 40 डिग्री के आसपास का तापमान में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसलिए गर्मी के मौसम में कार मालिकों को कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए...

  • इस समय भारत का अधिकांश क्षेत्र भीषण गर्मी की चपेट में है। ऐसे में जब भी गाड़ी लेकर सफर पर निकलें तो इंजन जल्दी हीट न हो इसके लिए ड्राइव करते वक्त थोड़ी-थोड़ी दूर हीटिंग मार्क चेक करते रहें। अलग आपको कोई खतरा लगता है तो गाड़ी छांव में रोककर इंजन को ठंडा होने तक रूकें.
  • आजकल दिन में पारा 40 डिग्री के ऊपर तक पहुंच जा रहा है। ऐसे में कार लेकर सफर पर जा रहे हैं तो रूक-रूककर ही सफर करें। इससे इंजन को ठंडा होने का वक्त मिल जाएगा और आग लगने जैसी घटनाएं नहीं होंगी।
  • कार नई हो या पुरानी कोशिश करें कि बाहर से कोई नया क्सेसरीज न लगवाएं। क्योंकि इसकी वजह से कार की ओरिजिनल वायरिंग या किसी पार्ट्स में छेड़छाड़ हो सकता है और वायर कटने से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
  • CNG गैस पेट्रोल की तुलना में इंजन को ज्यादा हीट करती है। इंजन ओवरहीट होने पर किसी तरह का एक्सीडेंट हो सकता है। इसलिए जब भी बाहर निकलने की सोचें तो सुबह या शाम को ही प्लान करें।

इसे भी पढ़ें

तेज धूप और बढ़ता पारा बिगाड़ ने दे कार की सेहत...गर्मी में Car को फिट एंड फाइन रखने का Trick जान लें

 

गर्मी में सफर होगा मजेदार, जब पास होंगी 5 एसी कार...कम बजट में रखेंगी ठंडा-ठंडा कूल-कूल