Hyundai की इस कार में आई बड़ी टेक्निकल खराबी, फटाफट लेकर पहुंचे शोरूम

Hyundai की तरफ से जानकारी दी गई है कि हुंडई मोटर इंडिया के लिए कस्टमर्स की सेफ्टी सबसे पहली प्रॉयरिटी है। आयोनिक 5 वापस मंगाकर उसमें आए फॉल्ट को ठीक किया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को एक भी पैसा नहीं देना होगा।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 14, 2024 9:31 AM IST

ऑटो डेस्क : अगर आप भी हुंडई (Hyundai) की कार चलाते हैं तो ध्यान दें। कंपनी की पावरफुल और महंगी इलेक्ट्रिक कार में खराबी आ गई है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में गाड़ियां वापस बुला (Hyundai IONIQ 5 Recall) ली गई हैं। जिस इलेक्ट्रिक कार में तकनीकि खराबी आई है, उसका नाम IONIQ 5 है। इस जानकारी के बाद हुंडई ने आयोनिक 5 की कुल 1,744 यूनिट्स रिकॉल कर ली है।

Hyundai IONIQ 5 में क्या खराबी

Latest Videos

ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai मोटर इंडिया की तरफ से जानकारी दी गई है कि आयोनिक 5 के इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट में कुछ दिक्कतें आई हैं। जिसकी वजह से 12V बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है। यही कारण है कि इन गाड़ियों को वापस बुला लिया गया है। उद्योग संगठन सियाम की तरफ से इस खराबी की जानकारी मिली है। सियाम की वेबसाइट के अनुसार, 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 तक मैन्युफैक्चर यूनिट्स रिकॉल की गई हैं।

फ्री में ठीक की जाएगी खराबी

Hyundai की तरफ से जानकारी दी गई है कि हुंडई मोटर इंडिया के लिए कस्टमर्स की सेफ्टी सबसे पहली प्रॉयरिटी है। आयोनिक 5 वापस मंगाकर उसमें आए फॉल्ट को ठीक किया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को एक भी पैसा नहीं देना होगा। कंपनी इस गाड़ी को रखने वालों से संपर्क कर रही है।

Hyundai IONIQ 5 क्यों खास

आयोनिक 5 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Hyundai IONIQ 5 Price in India) 46.05 लाख रुपए है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सिंगल चार्ज में यह कार 631 किमी तक जा सकती है। ये रेंज ARAI की तरफ से है। इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6 kwh की लिक्विड कूल्ड लिथियम आयन बैटरी कंपनी ने दी है, जो 160 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 350 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसमें सिंगल स्पीड रिडक्शन गियर भी दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले ये 5 बातें जान ले, वरना सर्विसिंग करवाने में हो जाएंगे कंगाल

 

BMW R 13 GS : स्टाइलिश लुक, धांसू फीचर्स, भारत में आ गई नई सुपरबाइक

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts