CNG कार, नहीं होगी बेकार...चिलचिलाती गर्मी में इस तरह रखें ख्याल, जानें टिप्स

Published : May 28, 2024, 01:23 PM IST
car drive Guide

सार

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से CNG कारों का इस्तेमाल बढ़ गया है। चिलचिलाती गर्मी और धूप का असर सीएनजी कारों पर भी पड़ता है, इसलिए जब भी कार बाहर लेकर जाएं तो उसका खास ख्याल रखें।

ऑटो डेस्क : देश के कई हिस्सों में इस बार प्रचंड गर्मी पड़ रही है। पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। कहीं-कहीं तो इससे ज्यादा भी तापमान देखने को मिल रहा है। ऐसे में खुद का ही नहीं कार का भी खास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि इस मौसम में कार ही सफर को आनंददायक बनाती है और हमें धूप-लू से बचाने का काम करती है। आजकल पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से CNG कारों का इस्तेमाल बढ़ गया है। चिलचिलाती गर्मी और धूप का असर सीएनजी कारों (CNG Car Care Tips) की सेहत पर पड़ सकता है, इसलिए गर्मियों इन चार बातों को गांठ बांध लेनी चाहिए।

CNG कार का इस तरह रखें ख्याल

1. धूप में पार्क न करें

धूप में सीएनजी कार लेकर जा रहे हैं तो उसे धूप में ही खड़ी न करें, वरना वह तपने लगेगी। धूप से कार अंदर तक गर्म हो जाती है। जिससे उसके पार्ट्स जल्दी खराब हो सकते हैं। इसकी वजह से फ्लूय लीकेज का खतरा बढ़ सकता है, जिससे आग लग सकती है।

2. सही इंजन ऑयल का इस्तेमाल

गर्मियों में इंजन ऑयल पतला हो जाता है, जिससे कार के इंजन को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए अपनी कार में हमेशा ब्रांडेड या कंपनी के बताए ग्रेड इंजन ऑयल का ही इस्तेमाल करें। इससे परेशान होने से बच जाएंगे।

3. कूलिंग सिस्टम की जांच

कार के कूलिंग सिस्टम की समय-समय पर जांच करते रहें। जरूरी होने पर पानी और कूलेंट भरवाते रहें। पंखे और रेडिएटर को हमेशा दुरुस्त रखें। इसके साथ ही अगर कार की एसी सही तरह काम नहीं कर रही है तो उसे भी चेक करवाकर बनवाएं।

4. फ्लूय टैंक में गैप रखें

गर्मियों में सीएनजी टैंक को एक लिमिट से ज्यादा नहीं भरवाना चाहिए। इससे ज्यादा तापमान होने पर भी हवा और गैसें फैल जाती हैं. दरअसल, गर्मी के मौसम में सीएनजी टैंक का टेंपरेचर बढ़ सकता है, जिससे गैस निकल सकती है और हादसा हो सकता है। कार में जब भी फ्यूल भरवाएं तो कम से कम 1-2 किलो का गैप जरूर रखें।

इसे भी पढ़ें

कार रैपिंग कराने जा रहे हैं तो पहले जान से हर एक बात, वरना पछताना पड़ेगा

 

कार इंश्योरेंस क्लेम करते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहें 5 गलतियां

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra