Published : May 20, 2023, 07:00 AM ISTUpdated : May 20, 2023, 08:53 AM IST
ऑटो डेस्क : 'RRR' स्टार और साउथ सिनेमा के टाइगर जूनियर एनटीआर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनकी लाइफ काफी लग्जरियस है। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं। इन सबमें उन्हें सबसे ज्यादा पसंद 3.5 करोड़ वाली कार है। जानें उनका कार कलेक्शन...
Jr NTR के पास कारों का पूरा काफिला है। लेकिन साल 2021 में उन्होंने एक लेम्बोर्गिनी उरुस SUV का पर्ल कैप्सूल एडिशन खरीदा था। यह कार उनकी फेवरेट बताई जाती है। इसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए है। इस गाड़ी का नंबर भी बेहद खास है। इस नंबर को लेकर वे काफी चर्चा में भी आए थे। एनटीआर की सभी गाड़ियों में 9 नंबर वाली प्लेट है। उरुस के रजिस्ट्रेशन के लिए उन्होंने खास नंबर 9999 के लिए 17 लाख की बोली लगाई थी।
25
Range Rover Vogue
एनटीआर के गैराज में रेंज रोवर कार भी है। यह दो जनरेशन ओल्ड रेंज रोवर वोग है। 4.4-लीटर का V8 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ यह कार आती है। यह इंजन 308bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.39 करोड़ रुपए है।
35
BMW 7 Series
जूनियर एनटीआर कई बार BMW 7 सीरीज लग्जरी कार में भी देखे गए हैं। इस कार में स्लोपिंग रूफ, लंबा बोनट, सेंसर, बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्क्वायर-ऑफ हेडलाइट्स और अट्रैक्टिव एयर वेंट मिलते हैं। इस कार में 3.0-लीटर का डीजल इंजन है, जो 261.5hp की पावर और 620Nm का टार्क जनरेट करता है। इस कार में 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिलता है। यह 281.6hp की पावर और 450Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार की प्राइस 1.70 करोड़ रुपए है।
45
Mercedes Benz GLS 350d
जूनियर NTR के पास मर्सिडीज-बेंज GLS 350d लग्जरी कार भी है। यह कंपनी के मॉड्यूलर हाई आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। बाकी SUVs के मुकाबले यह थोड़ी लंबी और चौड़ी है। इस कार में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 603hp की पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है।
55
Porsche 718 Cayman
NTR की लग्जरी कारों में पोर्शे 718 केमैन भी शामिल है। यह एक कूपे कार है। इसमें हुड, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, कॉर्नर पर सिग्नेचर 'पोर्शे' बैजिंग और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स देखने को मिलते हैं। प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, एल्युमिनेटेड डोर और 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी इस करा में मिलता है। 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, फ्लैट-फोर इंजन के साथ यह कार आती है। इसका इंजन 296hp की पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की कीमत 1.32 करोड़ रुपए है।