डीके शिवकुमार के पास सिर्फ एक कार, कीमत मात्र 8 लाख, इससे महंगी तो उनकी घड़ी है

Published : May 16, 2023, 03:04 PM ISTUpdated : May 18, 2023, 03:58 PM IST
DK Shivakumar Car Collection

सार

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत में डीके शिवकुमार का काफी अहम भूमिका रही है। वह अब सीएम की रेस में हैं। राज्य में उनकी गिनती काफी कद्दावर नेताओं में होती है। वह सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं। लेकिन उनके पास सिर्फ एक ही कार है।

ऑटो डेस्क : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) के हाथ सत्ता की चाबी पकड़ाने वाले डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) अब मुख्यमंत्री बनने की रेस में हैं। उनकी गितनी राज्य के सबसे अमीर विधायकों में होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी अब तक की लाइफ में डीके शिवकुमार ने सिर्फ एक ही कार खरीदी है, वह भी सिर्फ 8.35 लाख रुपए में...डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति 1,413 करोड़ रुपए है। इतने अमीर होने के बावजूद उनके पास सिर्फ एक ही कार है। आइए जानते हैं डीके शिवकुमार की इकलौती कार के बारें में...

सिर्फ एक कार के मालिक हैं डीके शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने चुनाव आयोग को जो एफिडेविट दिया है, उसके मुताबिक, वे राज्य के तीसरे सबसे ज्यादा अमीर विधायक हैं। उनके पास सिर्फ एक कार है। उस कार का नाम टोयोटा क्वालिस है, इसी से वे चलते हैं। इस कार को उन्होंने 31 अक्टूबर, 2002 को खरीदा था। उनकी कार टोयोटा क्वालिस का रजिस्ट्रेशन नंबर भी बेहद यूनीक है। कार का नंबर 1000 है। चुनावी हलफनामे में इस कार की कीमत 8.35 लाख रुपए बताई गई है।

कार से महंगी डीके शिवकुमार की घड़ियां

डीके शिवकुमार की क्वालिस कार से ज्यादा महंगी उनकी घड़ियां हैं, जिन्हें उनके हाथों में अक्सर देखा गया है। शिवकुमार 9 लाख रुपए की रोलेक्स वॉच और 23.90 लाख रुपए की Hublot वॉच पहनते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें घड़ियों का काफी शौक है।

टोयोटा क्वालिस के फीचर्स

टोयोटा क्वालिस अपने जमाने में काफी धूम मचाने वाली कार थी। शिवकुमार के पास जो क्वालिस है, वह 2002 मॉडल की है। यह डीजल एसयूवी है। इसमें 2446cc, 4 सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। पावर ट्रांसमिशन के लिए कार में मैनुअल गियरबॉक्स कंपनी देती है। इस 5 डोर एसयूवी में 8 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 53 लीटर है।

इसे भी पढ़ें

भूल जाओगे CRETA ! इतनी पावरफुल SUV ला रही Toyota...5 जबरदस्त खूबियों से है लैस

 

Honda Elevate : बस थोड़ा इंतजार...आ रही होंडा की नई-नवेली कार, देखें फर्स्ट लुक

 

 

PREV

Recommended Stories

Toyota Hyryder पर साल के अंत की बंपर छूट!
Toyota की इस कार पर 7.55 लाख की बंपर छूट, महीने में 200 ग्राहक भी नहीं मिले!