
ऑटो डेस्क : इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसी को देखते हुए Kia ने भारतीय मार्केट में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 की बुकिंग दोबारा से शुरू कर दी है। इस साल कार के पहले बैच का इंपोर्ट कंपनी करेगी। बता दें कि कोरिया की कार कंपनी किया ने पिछले साल जून में EV6 को लॉन्च किया था। अब तक इसकी 432 यूनिट्स बिक चुकी है। न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में इस इलेक्ट्रिक कार को इस साल का वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है।
Kia EV6 की कीमत
इलेक्ट्रिक कारों में हर किसी की दिलचस्पी बढ़ रही है। भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी यह कार काफी पसंद है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार को खरीदा है। उनके कार कलेक्शन में यह पहली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार की कीमत की बात करें तो एक्स-शोरूम दाम में आप इसे 59.95 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
Kia EV6 पर के लिए जबरदस्त ऑफर
EV6 को कंपनी CBU के तौर पर पेश करती है। 2023 बैच के लिए EV6 की बुकिंग रिओपन हो गई है। इस बुकिंग को लेकर किआ इंडिया ने खास ऐलान किया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के पहले 200 खरीदार को खास ऑफर्स देगी। इन कस्टमर्स को कंपनी 30 दिनों के अंदर 95 प्रतिशत बायबैक पॉलिसी, 5 साल तक बिल्कुल मुफ्त में मेंटनेंस की सर्विस और बैटरी पर 8 साल की वारंटी या करीब 1.60 लाख KM की वारंटी कंपनी देगी।
Kia EV6 की परफॉर्मेंस
किया की इस इलेक्ट्रिक कार के पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसको RWD और AWD वैरिएंट में कंपनी रख सकती है। दोनों ही वैरिएंट 77.4kWh बैटरी पैक पावर्ड है। RWD मॉडल 226bhp पावर और AWD 321bhp पावर जेनेरेट करता है। ARAI ने इस कार की रेंज 708 किलोमीटर अप्रूव्ड की है।
इसे भी पढ़ें
आज बुक करेंगे तो 2025 में मिलेगी यह कार, फिर भी दीवानगी कम नहीं, आखिर ऐसा क्या खास
MG Comet EV की 5 खासियत जो इसे बनाती है यूनिक, 19 अप्रैल को देगी दस्तक, देखें Photos
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi