
ऑटो डेस्क : मारुति की दमदार एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) ने एक बार फिर मार्केट पर कब्जा जमा लिया है। गजब का माइलेज और खूबियां देख लोगों ने इसे खूब खरीदा है। सेल्स के मामले में विटारा ने सेल्टोस को भी पीछे छोड़ दिया है। दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब विटारा सेल्टोस से आगे निकली है। इसी साल फरवरी में भी ग्रैंड विटारा बिक्री के मामले में सेल्टोस से आगे निकल गई थी।
मार्च का सेल्स रिपोर्ट
मार्च की बात करें तो मारुति सुजुकी ने गैंड विटारा की कुल 10,045 यूनिट्स बिकी है। इसके साथ ही विटारा देश की 10वीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली पैसेंजर व्हीकल बन गई है। मार्च में ही महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 8,788 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल के मुकाबले स्कॉर्पियो की बिक्री इस महीने 45 प्रतिशत तक बढ़ी है। वहीं, किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) की बात करों तो मार्च में सिर्फ 6,554 यूनिट्स ही बिकी हैं। मतलब दोनों कारें ग्रैंड विटारा से काफी पीछे है।
Maruti Grand Vitara की खूबियां
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा काफी दमदार फीचर्स के साथ आती है। यह पेट्रोल इंजन के साथ आती है। कंपनी ने हाल ही में इस एसयूवी का सीएनजी वैरिएंट पेश किया है। इस एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपए थी। अब कंपनी ने इसकी कीमतों में 30 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। ग्रैंड विटारा का बेस सिग्मा वैरिएंट 10.70 लाख रुपए से शुरू होता है।
Maruti Grand Vitara का माइलेज
इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 103bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम आता है। सीएनजी मोड में यह इंजन 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। एसयूवी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन के ऑप्शन में आता है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट 19 से 21 KMPH और स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 KMPH तक माइलेज देता है। वहीं, इसका सीएनजी वैरिएंट को लेकर कंपनी दावा करती है कि 26.6 किलोमीटर प्रति किग्रा का माइलेज देती है।
इसे भी पढ़ें
आज बुक करेंगे तो 2025 में मिलेगी यह कार, फिर भी दीवानगी कम नहीं, आखिर ऐसा क्या खास
MG Comet EV की 5 खासियत जो इसे बनाती है यूनिक, 19 अप्रैल को देगी दस्तक, देखें Photos
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi