Hyundai ला रही सबसे सस्ती SUV...जबरदस्त होंगी खूबियां, टाटा पंच से सीधा मुकाबला

Published : Apr 14, 2023, 01:51 PM IST
hyundai

सार

Hyundai Exter कुछ ही हफ्तों में मार्केट में आ सकती है। कंपनी के मुताबिक, Hyundai Exter Gen Z के लिए एक SUV समाधान होगी। यह कंपनी की कार Santro की जगह लेगी। यह काफी सस्ती एसयूवी होगी।

ऑटो डेस्क : हुंडई अपनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लेकर आ रही है। कंपनी ने इसके नाम का ऐलान भी कर दिया है। भारत में इस एसयूवी का नाम कंपनी ने Hyundai Exter होगा। लंबे समय से इस कार की मार्केट में चर्चा है। यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक होगी। हुंडई वेन्यू के नीचे इस कार की लाइनअप पेश प्लेस होगी। आइए जानते हैं इस नई एसयूवी के बारें में...

वेन्यू से छोटी होगी एक्सटर

अभी हुंडई की Venue, Venue N-Line, Creta, Alcazar, Kona Electric, Tucson और Ioniq 5 जैसी कारें भारतीय मार्केट में आ रही हैं। एक्सटर को लेकर कहा जा रहा है कि यह वेन्यू से छोटी होगी। यह एक समान अपराइट और बॉक्सी स्टांस होगा। इस एसयूवी को भारतीय सड़कों पर भारी कैमोफ्लॉज के साथ कई बार स्पॉट किया गया है। कार में वेन्यू, डे-टाइम रनिंग एलईडी, एलईडी प्रोजेक्टर जैसे स्प्लिट हेडलैंप असेंबली जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। 15-इंच मशीनी एलॉय व्हील, रूफ रेल्स, टेल लैंप्स में एलईडी इंसर्ट्स और सिंगल-पैन सनरूफ भी उच्च वेरिएंट में भी देखने को मिल सकते हैं।

Hyundai Exter का वैरिएंट

हुंडई Exter में 1.2-लीटर वाले एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह 83 PS की पावर और 114 Nm का टार्क जेनरेट करेगा। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ यह कार आ सकती है। 5 स्पीड एएमटी विकल्प के रूप में यह आ सकती है। कहा जा रहा है कि हुंडई वेन्यू से 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को हाई वैरिएंट ऑप्शन में आ सकती है।

Hyundai Exter कीमत

कंपनी की तरफ से ऐसान किया गया है कि यह एसयूवी जेन जेड कस्टमर्स के लिए मिसाल है। Hyundai Exter SUV बॉडी स्टाइल के मामले में कंपनी का 8वां मॉडल है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Hyundai Exter कुछ ही हफ्तों में मार्केट में आ सकती है। कंपनी के मुताबिक, Hyundai Exter Gen Z के लिए एक SUV समाधान होगी। यह Santro की जगह लेगी। इसके कीमत की बात करें तो यह 5 लाख रुपए के आसपास आ सकती है।

इसे भी पढ़ें

आज बुक करेंगे तो 2025 में मिलेगी यह कार, फिर भी दीवानगी कम नहीं, आखिर ऐसा क्या खास

 

Lamborghini Urus S Launch : 305 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी उरूस एस, भारत में इतनी होगी कीमत

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra