आज बुक करेंगे तो 2025 में मिलेगी यह कार, फिर भी दीवानगी कम नहीं, आखिर ऐसा क्या खास

टोयोटा की एक एमपीवी को लेकर लोगों की दीवानगी इस कदर है कि वे दो साल के वेटिंग पीडियड का इंतजार करने को भी राजी हैं। कंपनी ने इस कार की वेटिंग पीडियड भी बढ़ाकर 26 महीने कर दिया है और फिलहाल अभी इसकी बुकिंग भी बंद कर दी गई है।

ऑटो डेस्क : कुछ दिन पहले की ही बात है, जब मार्केट में टोयोटा (Toyota) की पॉपुलर MPV इनोवा का हाइक्रॉस वर्जन (Toyota Innova Hycross) उतरी थी। लॉन्च होते ही यह मॉडल काफी हिट हो गया। इसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगी। आलम यह है कि अगर इसे आज बुक किया जाए तो इसकी डिलीवरी 2025 में होगी। बावजूद इसके इसकी डिमांड इतनी बढ़ गई कि कंपनी को इस कार की बुकिंग्स बंद करनी पड़ी है। कंपनी ने इसका वेटिंग पीडियड भी बढ़ाकर 26 महीने कर दिया है।

Toyota Innova Hycross वेटिंग पीरियड

Latest Videos

Toyota Innova Hycross टॉप ऑफ द लाइन वैरिएंट के वेटिंग पीरियड को बढ़ाते हुए कंपनी ने 26 महीने तक कर दिया है। बता दें कि गैर हाइब्रिड पेट्रोल वैरिएंट में भी 6-7 महीने का ही वेटिंग पीरियड होता है।

Toyota Innova Hycross इंजन

इनोवा हाइक्रॉस दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आ रही है। पहला पेट्रोल पावरट्रेन है, जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। यह 173 बीएचपी और 209 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। दूसराय ड्राइवट्रेन ऑप्शन 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सेटअप में आ रहा है। जो 184 बीएचपी और 188 एनएम का टार्क जेनेरेट करने में सक्षम है।

Toyota Innova Hycross फीचर्स

इस कार की खासियत की बात करें तो इसे स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। मजबूत हाइब्रिड वर्जन ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ भी इसे कनेक्ट किया जाता है। हालांकि, इसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलता है। कंपनी अभी मार्केट में Innova Crysta डीजल वर्जन लाती है। इसे हाल ही में फिर से लॉन्च किया गया है। यह सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आ रही है।

Toyota Innova Hycross लुक्स

Innova Hycross का लुक और फीचर्स Innova Crysta से काफी प्रीमियम है। इस कार को फ्लोटिंग 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर अपहोल्स्ट्री, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, एंबियंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स से भी लैस किया जा रहा है।

Toyota Innova Hycross वारंटी

टोयोटा हाइब्रिड बैटरी पर वारंटी भी कंपनी ऑफर कर रही है। बैटरी पर 3 साल और 100,000 किमी की वारंटी और 5 साल में 220,000 किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है। इसके साथ ही 3 साल की फ्री रोडसाइड असिस्टेंस, अट्रैक्टिव स्कीम्स और 8 साल में 160,000 किमी की वारंटी कंपनी दे रही है।

Toyota Innova Hycross वैरिएंट

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस खरीदने के लिए आपके पास 6 वैरिएंट्स का ऑप्शन उपलब्ध है। G, GX, VX, VX(O), ZX और ZX(O)... ZX और ZX(O) वैरिएंट को छोड़ दिया जाए तो बाकी के सभी वर्जन 7-8 सीटर हैं।

इसे भी पढ़ें

Lamborghini Urus S Launch : 305 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी उरूस एस, भारत में इतनी होगी कीमत

 

अपडेटेड Nexon की एक झलक...नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, पावरट्रेन पहले से ज्यादा पावरफुल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आंबेडकर पर Amit Shah के खुलाफ जुटा विपक्ष, PM Modi ने जारी कर दी कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट
Ravichandran Ashwin Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें कितनी है नेटवर्थ
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा