नहीं चलाएंगे AC फिर भी ठंडी रहेगी यह कार, गर्मी को अंदर ही नहीं आने देगी, जानें ऐसी क्या खासियत

Published : Apr 08, 2023, 07:15 PM IST
Maruti Suzuki Fronx

सार

मारुति की कई कारें जबरदस्त हैं। काफी लोगों की यह फेवरेट भी हैं। कंपनी की कई कारें ऐसी हैं जो काफी किफायती और जबरदस्त फीचर्स से लैस है। अब कंपनी एक बेहतरीन कार लॉन्च करने जा रही है, जो काफी दमदार है।

ऑटो डेस्क : अगर आप गर्मी में अपनी कार से कहीं जा रहे हैं तो टेंपरेचर ज्यादा होने के चलते अंदर गर्मी लगती है। ऐसे में आप एसी चलाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी कार आ रही है, जो बिना AC चलाए ही कार को ठंडा रखेगी। इस कार की खासियत यह है कि यह बाहर की गर्मी को अंदर नहीं आने देगी और चिलचिलाती गर्मी में सफर आसान होगा। यह कार है देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की... मारुति भारतीय मार्केट में जल्द ही एक जबरदस्त फीचर वाली कार लेकर आ रही है।

आने वाली है मारुति की जबरदस्त कार

इस कार का नाम है मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx), जिसकी बुकिंग जनवरी से ही चल रही है। अब तक 15,000 से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। कार शो-रूम तक पहुंचना भी शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इसी महीने यह कार लॉन्च हो सकती है। हालांकि कार की कीमत कितनी होगी, इसका खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है।

बिना एसी चलाए ठंडा रखेगी Maruti Fronx

Maruti Fronx की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूवी कट ग्लास (UV Cut Glass) का इस्तेमाल किया गया है। इस सेगमेंट की किसी दूसरी कार में यह नहीं मिलता है। इस तरह के शीशों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सूर्य से निकलने वाली हानिकारक अट्रावायलेट किरणों से आपको बचाती है। इतना ही नहीं कार कार के अंदर के तापमान को भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम रखता है। मतलब इस कार में एसी का लोड और खर्चा कम आएगा। अगर थोड़ी बहुत गर्मी है तो एसी चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Maruti Fronx की कीमत

इस 5 सीटर क्रॉसओवर की कीमत करीब 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा 5 मॉडल में उपलब्ध होगी। कंपनी इसे तीन डुअल-टोन और छह मोनोटोन कलर में लेकर आ रही है। इस कार में ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन, ब्लूश ब्लैक रूफ ओपुलेंट रेड, ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर, अर्थन ब्राउन, आर्कटिक व्हाइट, ऑपुलेंट रेड, ग्रैंड्योर ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर का कलर ऑप्शन आपको मिलेगा।

मारुति फ्रॉन्क्स में धांसू फीचर्स

मारुति फ्रॉन्क्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग मिलेगा। कार सेफ्टी मामले में भी जबरदस्त है। यह 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX एंकर और EBD के साथ ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

इसे भी पढ़ें

JEEP Wrangler का नया अवतार, देखा क्या...अगर नहीं तो 7 Photos में देखिए...

 

5 कार जो हादसों से बचा सकती हैं जान, सेफ्टी फीचर्स में इनका कोई तोड़ नहीं, कीमत 5.50 लाख से शुरू

 

 

PREV

Recommended Stories

Toyota Hyryder पर साल के अंत की बंपर छूट!
Toyota की इस कार पर 7.55 लाख की बंपर छूट, महीने में 200 ग्राहक भी नहीं मिले!