JEEP Wrangler का नया अवतार, देखा क्या...अगर नहीं तो 7 Photos में देखिए...
- FB
- TW
- Linkdin
JEEP Wrangler बिल्कुल ही नए अवतार और लुक में आ रही है। इसमें नया ग्रिल कंपनी ने दिया है। इसकी डिजाइन को 7-स्लॉट पहले जैसा ही रखा गया है। हालांकि पहले की तुलना में स्लॉट काफी पतले किए गए हैं।
अपडेटेड Wrangler 10 अलग-अलग अलॉय व्हील डिजाइन में उपलब्ध होगी। अलॉय व्हील का साइज 17 से 20 इंच तक हो सकती है। इसमें 'स्काई वन-टच पावरटॉप' और नए सॉफ्ट और हार्ड टॉप ऑप्शन कंपनी ने दिए हैं।
2024 JEEP Wrangler मिड-लाइफ फेसलिफ्ट होने की वजह से इसका केबिन लेआउट काफी हद तक पहले जैसा ही है। इस नई ऑफरोडर एसयूवी में अब वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कंपनी ने दिया है।
इस एसयूवी में टचस्क्रीन सिस्टम को एड करने के लिए सर्कुलर एसी वेंट के डिजाइन को बदला गया है। नई जीप रैंगलर में 12 वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स के साथ नया सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल रहा है।
नई जीप रैंगलर में 375 hp और 639 nm के साथ 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड प्लग-इन हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इसके साथ ही 270 hp और 410 nm के आउटपुट के साथ 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन, 285 hp पावर और 353 nm के साथ 3.6 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड V6 इंजन और 470 hp की मैक्सिमम पावर और 639 Nm के साथ एक 6.4-लीटर NA V8 इंजन कंपनी ने दिया है।
2024 JEEP Wrangler के ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 6 स्पीड एमटी के साथ-साथ कंपनी 8 स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन दे रही है। इसका लुक और डिजाइन काफी कमाल का है और फीचर्स जबरदस्त हैं।
नई जीप रैंगलर भारत में 2024 में आएगी। इसका ऑर्डर लेना भी शुरू हो गया है। अगले कुछ ही महीनों में ये एसयूवी डीलरशिप तक पहुंच सकती है। हालांकि भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी ऑफिशियली पुष्टि नहीं की है।
इसे भी पढ़ें
Lamborghini Urus S से Maruti Jimny तक...अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये दमदार कारें, देखें Photos