- Home
- Auto
- Cars
- Lamborghini Urus S से Maruti Jimny तक...अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये दमदार कारें, देखें Photos
Lamborghini Urus S से Maruti Jimny तक...अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये दमदार कारें, देखें Photos
- FB
- TW
- Linkdin
Lamborghini Urus S
अप्रैल में स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लैम्बोर्गिनी अपनी उरुस एस को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस कार का लंबे समय से इंतजार चल रहा है। यह काफी दमदार कार है और इसका फीचर्स काफी जबरदस्त हैं।
Mercedes AMG SE Performance
दूसरे नंबर पर जो कार मार्केट में दिखाई दे सकती है, वह है लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सेडीज की एएमजी एसई परफॉर्मेंस..इस कार का लुक आपको दीवाना बना सकता है। यह भी मोस्ट अवेटेड कार है।
Lexus RX
लेक्सस की न्यू जेनरेशन कार आरएक्स भी अगले महीने यानी अप्रैल में आ सकती है। कंपनी इस कार की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। सबकुछ सही रहा तो जल्द ही इस कार का इंतजार खत्म हो सकता है।
Maruti Suzuki Jimny
मारुति सुजुकी की मोस्ट अवेटेड ऑफ रोड एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी का इंतजार भी अप्रैल में खत्म हो सकता है। ऑटो एक्सपो में इस एसयूवी को पेश किया गया था और इसकी बुकिंग भी चल रही है।
Maruti Suzuki Fronx
मारुति सुजुकी की ही दूसरी एसयूवी फ्रॉन्क्स भी मोस्ट अवेटेड कार की कैटेगरी में आती है। अगले महीने कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है। यह कार भी ऑटो एक्सपो 2023 में दिख चुकी है। इसकी बुकिंग भी चल रही है।
Tata Punch CNG and Tata Altroz
अप्रैल में ही टाटा मोटर्स अपनी टाटा पंच और टाटा अलट्रोज का सीएनजी वर्जन मार्केट में उतार सकती है। इसका पेट्रोल मॉडल आ गया है। दोनों ही कारें लोगों की फेवरेट बनी हुई हैं। इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Photos : अब कम बजट के चलते नहीं करना पड़ेगा सेफ्टी फीचर्स से समझौता, ये हैं 9 सबसे सेफ कार
Tata Punch को टक्कर देने आ रही Hyundai की सबसे छोटी SUV, खूबियां दिल जीत लेंगी