सार
हुंडई की नई एसयूवी में नए LED DRLs, सर्कुलर फॉग लैंप्स, एलॉय व्हील्स और एंगुलर टेललैंप्स के साथ वेन्यू से इंस्पायर्ड स्प्लिट-सेटअप हेडलैंप्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें अलग तरह से डिजाइन बॉडी पैनल भी देखने को मिल सकते हैं।
ऑटो डेस्क : हुंडई मोटर भारतीय मार्केट में माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी का बड़ा लॉन्च होने जा रहा है। इस साल फेस्टिव सीजन से पहले यह एसयूवी आपको सड़कों पर दौड़ती दिखाई दे सकती है। Hyundai अपननी माइक्रो SUV Ai3 की टेस्टिंग कर रही है। यह कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी बताई जा रही है। नई हुंडई माइक्रो एसयूवी (Hyundai Ai3) का डिजाइन और स्टाइल कैस्पर से बिल्कुल डिफरेंट बताया जा रहा है। सेलेक्टर ग्लोबल मार्केट में यह कार उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...
हुंडई की सबसे छोटी एसयूवी की खूबियां
Hyundai Ai3 की लंबाई 3.8 मीटर तक हो सकती है। मतलब यह भारत में हुंडई की सबसे छोटी एसयूवी होगी। यह Hyundai Casper से भी छोटी एसयूवी होगी। जिसकी लंबाई 3595mm, चौड़ाई 1595mm और ऊंचाई 1575mm से 1605mm है। इस कार का व्हीलबेस 2400mm है। नई हुंडई माइक्रो एसयूवी का इंटीरियर अभी तक सामने नहीं आ पाया है। इस कार के Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स और कनेक्टेड कार टेक मिल सकता है।
दमदार इंजन, जबरदस्त पावर
नई Hyundai Ai3 मिनी SUV काफी पावरफुल होग। इसका इंजन सेटअप ग्रैंड i10 Nios से लिया गया 1.2L पेट्रोल इंजन इस्तेमाल हो सकता है। इस कार का मोटर 83bhp की अधिकतम पावर और 113.8Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। यह एसयूवी सीएनजी ऑप्शन में भी आ सकती है। इसमें एक मैनुअल और एक ऑटोमैटिक यूनिट भी देखने को मिल सकता है। हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी 6 लाख रुपए से 10 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर आ सकती है। भारतीय मार्केट में टाटा पंच से इसकी जबरदस्त टक्कर होगी।
इसे भी पढ़ें
शानदार ड्राइविंग के लिए हो जाइए तैयार...आने वाली हैं 5 दमदार कॉम्पैक्ट SUVs, देखें Photos