5 साल में आसमान छूने लगे लग्जरी कारों के दाम...लेकिन नहीं कम हुई डिमांड, भारत में धड़ाधड़ बिक्री

Published : May 18, 2023, 03:03 PM IST
Luxury Cars Demand in India

सार

लग्जरी गाड़ियां मर्सिडीज बेंज, BMW, ऑडी, वॉल्वो, जगुआर, लैंड रोवर और मिनी जैसी कंपनियों का एवरेज मूल्य 38 प्रतिशत बढ़कर इस साल के शुरुआती चार महीने में ही APR 80 लाख पहुंच गया है।

ऑटो डेस्क : हम भारतीयों का दिल लग्जरी कारों पर ज्यादा आता है। तभी तो इन गाड़ियों का क्रेज और डिमांड लगातार कीमतें बढ़ने के बावजूद भी कम नहीं हुई हैं। मतलब भारतीय कस्टमर्स लग्जरी कारों को ज्यादा खरीद रहे हैं। इसके लिए वे एवरेज से ज्यादा दाम देने को भी तैयार हैं। ग्लोबल मार्केट रिसर्च फर्म जाटो डाइनेमिक्स के अनुसार, पिछले 5 साल में भारत में लग्जरी गाड़ियों की कीमतें सबसे हाई हैं। इसकी वजह रुपए के मूल्य में गिरावट और माल ढुलाई, इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी है।

लग्जरी कारें खरीदने में भारतीयों की दिलचस्पी

लग्जरी गाड़ियां मर्सिडीज बेंज, BMW, ऑडी, वॉल्वो, जगुआर, लैंड रोवर और मिनी जैसी कंपनियों का एवरेज मूल्य 38 परसेंट बढ़कर इस साल के पहले चार महीने में ही APR (Annual Percentage Rate) 80 लाख पहुंच गया है। 2018 में एपीआर 58 ही लाख था। लग्जरी कार खरीदने वाले ज्यादार लोग टॉप एंड वैरिएंट ही खरीद रहे हैं।

ऑडी इंडिया का हाल

इस साल के शुरुआती 4 महीने में ऑडी इंडिया ही ऐसी इकलौती कंपनी है, जिसके एवरेज रिटेल प्राइस में गिरावट हुई है। इसी दौरान पिछले साल यह 65 लाख रुपए था, जो इस साल इसी अवधि में 63 लाख रुपए ही रहा है।

मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू की डिमांड बढ़ी

दिग्गज लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू की गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है। दोनों कंपनियों ने पिछले साल 2022 का आंकड़ा पार कर लिया है। भारतीय ऑटो मार्केट में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में एंट्री लेवल गाड़ियों के मुकाबले सेडान और महंगी एसयूवी की खूब डिमांड हैं।

लैंड रोवर में जबरदस्त उछाल

सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए लैंड रोवर गाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। पिछले चार महीने में ही कंपनी का APR 1.36 करोड़ रुपये है। साल 2018 में यह 85.69 लाख रुपए था। इसमें सबसे ज्यादा योगदान रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट स्पोर्ट मॉडल का है। कंपनी की गाड़ियां कम बिकी हैं लकिन एवरेज रिटेल प्राइस में इजाफा हुआ है। 2021 में 1,954 यूनिट्स और 2022 में कंपनी की 1,523 यूनिट्स ही खरीदी गई थी।

इसे भी पढ़ें

अरे वाह ! सिर्फ 65000 में मिल रही Maruti की यह कार...कम पैसों में पूरा करें शौक

 

पावर, परफॉर्मेंस, लुक में सबसे शानदार...लेकिन कोई पूछ नहीं रहा, क्या फ्लॉप हो गई Tata की दमदार SUV?

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra