जानें कितनी पावरफुल है इंडियन आर्मी की नई देसी SUV, इन खूबियों से लैस

Published : Jul 20, 2023, 10:21 AM IST
Scorpio Classic

सार

सेना के लिए बनी क्लासिक एसयूवी में कई बदलाव किए गए हैं। बजार में बिकने वाली एसयूवी से इसे काफी ज्यादा मजबूत और शक्तिशाली बनाया गया है। भारतीय सेना के 12 यूनिट्स में इस एसयूवी की तैयानी की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

ऑटो डेस्क : भारतीय सेना को एक देसी SUV की डिलीवरी हुई है। जिसे खासतौर पर सेना के लिए ही बनाया गया है। यह कई तरह की खूबियों से लैस है। हम बात कर रहे हैं देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) की। इस एसयूवी के पहले बैच की डिलीवरी हो गई है। स्कॉर्पियो क्लासिक के मॉडल खासतौर पर भारतीय सेना बनाया जा रहा है। कई चरणों में यह सेना को सौंपी जा रही है। बता दें कि इसी साल जनवरी में महिंद्रा को इंडियन आर्मी ने 1,470 स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी का ऑर्डर दिया था।

कितनी पावरफुल है इंडियन आर्मी की नई SUV

सभी क्लासिक एसयूवी में सेना को ध्यान में रखकर बदलाव किए गए हैं। आम स्कॉर्पियो एसयूवी से ये काफी बेहतर और पावरफुल हैं। सेना ने अपने 12 यूनिट्स में स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी की तैनाती भी करना शुरू कर दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना की नई स्कॉर्पियो एसयूवी 4X4 ड्राइवट्रेन से लैस है। बाजार में मिल रही इस एसयूवी में 4X2 ड्राइवट्रेन मिलती है।

सेना के लिए क्यों खास है महिंद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक

महिंद्रा ने बताया है कि स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी 1,000 आरपीएम पर 230 एनएम का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। इसका माइलेज भी 15 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। गियरबॉक्स में केबल-शिफ्ट ट्रांसमिशन का यूज हुआ है। इससे वाइब्रेशन को कम करने के साथ शिफ्टिंग भी आसान हो गई है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की खूबियां

सेना के लिए बनी स्कॉर्पियो एसयूवी के सस्पेंशन सेटअप को महिंद्रा ने अपग्रेड किया है। MTV-CL डैम्पर का यूज हुआ है। कुछ नए फीचर्स जैसे क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फैब्रिक सीट से इस एसयूवी को कंपनी ने लैस किया है। बता दें कि यह एसयूवी अब सिर्फ रियर व्हील ड्राइव में आ रही है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से पूरी तरह लैस ह। इसका डीजल इंजन 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें

Photos : धांसू माइलेज, दमदार फीचर्स से लैस हैं 10 SUV, दाम 10 लाख से भी कम

 

गजब है ये कार ! आपकी एक आवाज पर चलने लगती है AC, खुल जाता है सनरूफ, बजता है म्यूजिक

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव