भौकाल जमाने नए अवतार में आ रही Toyota की धांसू SUV, जानें कैसी होगी नई Fortuner

नई फॉर्च्यूनर का डिजाइन काफी खास रहने वाला है। कई जबरदस्त और एडवांस फीचर्स इस फुल साइज एसयूवी में देखने को मिल सकती है। नई एसयूवी हाईलेक्स टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है।

ऑटो डेस्क : टोयोटा की पसंदीदा और फुल साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर का न्यू जेनेरेशन ग्लोबल डेब्यू के लिए तैयार है। 2024 की शुरुआत में इस एसयूवी (Toyota Fortuner 2024) से पर्दा उठ जाएगा। मतलब यह तय है कि नई फॉर्च्यूनर अगले साल बाजार में एंट्री कर लेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक किसी टाइमलाइन की जानकारी नहीं दी है। भारत में यह एसयूवी काफी हिट रही है। जानकारी मिल रही है कि इसका नया मॉडल ब्रांड न्यू डिजाइन लैंग्वेज के साथ दस्तक देगा। इंडिया में मौजूद इसका लुक काफी पसंद किया जाता है। आइए जानते हैं न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर कितनी खास और कितनी दमदार होगी?

New Toyota Fortuner का डिजाइन

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई फॉर्च्यूनर का डिजाइन बिल्कुल नया होगा। इस एसयूवी का डिजाइन टोकोमा पिकअप ट्रक से इंस्पायर्ड हो सकती है। कुछ हफ्ते पहले ही इस ट्रक का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है। इंटरनेट पर इस New Toyota Fortuner को लेकर लगातार जानकारी सामने आ रही है। अभी हाल ही में आई कुछ जानकारी में बताया गया है कि यह इस एसयूवी के नए मॉडल (Toyota Fortuner 2024 Design) का प्रोटोटाइप है।

न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर का लुक

नए फॉर्च्यूनर (New Toyota Fortuner) के लुक की बात करें तो खबरों के अनुसार, रेंडरिंग में ट्रिपल हॉरिजॉन्टल क्रोम ग्रिल स्लैट्स के साथ हेक्सागोनल ग्रिल सेक्शन और एक स्ट्रेट फ्रंट फेसिया की प्रजेंस इसमें देखने को मिल सकती है। इसके बीच में टोयोटा का बैज भी लगाया गया है। शार्प एलईडी हेडलैंप क्लस्टर इंटिग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ यह एसयूवी आती है। साइड प्रोफाइल में नए डिजाइन के अलॉय व्हील कंपनी देगी। न्यूज जेनरेशन फॉर्च्यूनर हाईलेक्स टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। यही प्लेटफॉर्म वर्तमान में मौजूद टुंड्रा, लैंड क्रूजर और लेक्सस एलएक्स का भी है।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ 100 लोगों के पास है दुनिया की सबसे महंगी कार, जानें इसमें कितने भारतीय

 

28 KM माइलेज, कीमत 8 लाख, जानें कितना खास मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का CNG अवतार

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav