मारुति सुजुकी इस समय CNG व्हीकल्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो लेकर चल रही है। कंपनी अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा S-सीएनजी व्हीकल बेच चुकी है। करीब 15 सीएनजी मॉडल अभी बेचने के लिए मारुति के पास उपलब्ध हैं।
ऑटो डेस्क : मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स का S-CNG पावरट्रेन मॉडल भारतीय मार्केट में उतार दिया है। Sigma और Delta दो वैरिएंट में यह कार लॉन्च कर दी गई है। इन दोनों की एक्स-शोरूम कीमत 8.41 लाख और 9.27 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि फ्रोंक्स का सीएनजी अवतार काफी दमदार है। इस कार की माइलेज 28.51 km/kg है। आइए जानते हैं इस कार में क्या खास है...
Maruti Suzuki Fronx CNG : इंजन
फ्रोंक्स सीएनजी काफी पावरफुल कार बताई जा रही है। इसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 6,000 आरपीएम पर 88.50 bhp का मैक्सिमम पावर और 4,400rpm पर 113Nm का पीक टार्क जेनरेट करते हैं। जब कार सीएनजी पर चलती है तब पावर आउटपुट 6,000rpm पर 76 bhp तक कम हो जाता है और टार्क आउटपुट 4,300 rpm पर 98.5Nm तक आ जाता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह मॉडल आ रही है। सिर्फ पेट्रोल फ्रोंक्स के साथ ही 1.2-लीटर इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा 5-स्पीड AMT मिल रहा है।
Maruti Suzuki Fronx CNG : फीचर्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एस सीएनजी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स कंपनी दे रही है।
Maruti FRONX S CNG : सेफ्टी फीचर्स
फ्रोंक्स के सीएनजी अवतार को 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओ फिक्स एंकर्स और ईबीडी के साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है।
Maruti FRONX S CNG का मुकाबला
मारुति फ्रोंक्स का मुकाबला भारत में किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, रेनॉल्ट काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति ब्रेजा और हुंडई एक्सटर के पेट्रोल वैरिएंट के साथ होता है। हालांकि, सीएनजी मॉडल में मारुति की इस कार का मुकाबला हाल में आई Hyundai Exter CNG से है।
इसे भी पढ़ें
Hyundai की सबसे छोटी SUV की 6 खूबियां, जानें Exter की कीमत से फीचर तक सबकुछ
हो जाइए तैयार...नए अवतार में आ रही आपकी फेवरेट कार, जानें कितना बदल गई Hyundai i20