ये है दुनिया की सबसे सेफ कार ! 10 एयरबैग और एडवांस फीचर्स...सेफ्टी में बजता है डंका

भारत सरकार भी गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स को लेकर ज्यादा सख्त हो गई है। नए नियम बनाए जा रहे हैं। 1 अक्टूबर से सभी कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिया गया है। अब आ रहीं ज्यादातर कारों में 6 एयरबैग मिलने भी शुरू हो गए हैं।

ऑटो डेस्क : आजकल कार खरीदने से पहले उसके सेफ्टी फीचर्स पर सबसे ज्यादा फोकस रहता है। बजट भले ही ज्यादा लग जाए लेकिन सुरक्षा से समझौता किसी को मंजूर नहीं है। यह एक अच्छी सोच भी है। भारत सरकार भी गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स को लेकर ज्यादा सख्त हो गई है। नए नियम बनाए जा रहे हैं। 1 अक्टूबर से सभी कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिया गया है। अब आ रहीं ज्यादातर कारों में 6 एयरबैग मिलने भी शुरू हो गए हैं। हालांकि, एक कार ऐसी भी है, जिसमें 6 नहीं बल्कि 10 एयरबैग मिलते हैं। हम बात कर रहे हैं लग्जरी कार मैन्‍युफैक्चरिंग कंपनी लेक्सस की। जिसकी Lexus ES300H को जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है।

सेफ्टी में इस कार का बजता है डंका

Latest Videos

प्रीमियम और लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लेक्सस अपने कस्टमर्स को जबरदस्त सेफ्टी देती है। Lexus ES300H की एक्स-शोरूम कीमत 62 लाख रुपए है। इस कार में सेफ्टी फीचर्स की भरमार है। इसलिए कार सफर और ड्राइविंग को बिल्कुल सेफ बनाती है। इस सेडान में दो फ्रंट एयरबैग, दो फ्रंट साइड एयरबैग, दो रियर साइड एयरबैग, दो कर्टेन एयरबैग और ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए नी एयरबैग कंपनी ने दिए हैं। अगर कार के साथ कोई हादसा होता भी है तो सभी एयरबैग सफर करने वालों को सुरक्षित रखते हैं।

भर-भरकर मिलते हैं सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में इस कार का कोई मुकाबला ही नहीं है। 10 एयरबैग के अलावा कार में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस सेडान में ABS, EBS, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इंपैक्ट सेंसिंग फ्यूल कट , स्पीड लॉक, इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल, पावर डोरलॉक, ऑटो लोकेशन और टायर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं। इसके साथ ही ब्रेक इन सेंसर, टिल्ट सेंसर और एंटी थेफ्ट अलार्म इसके सफर को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं। दुनियाभर में कई बड़ी और दिग्गज कंपनियों की कार इसके आगे सेफ्टी में कहीं नहीं टिकती हैं।

इसे भी पढ़ें

सिंगल चार्ज में 500 KM से ज्यादा चलेगी KIA की ये CAR, जानें कितनी होगी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत

 

1 लीटर में 23 KM चलेगी मारुति की सबसे महंगी कार, जानें किन-किन खूबियों से लैस है Invicto

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक