भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 6 Maruti की, एक मॉडल तो 20 साल से लगातार टॉप में

जून महीने में टॉप 10 बिकी कारों की बात करें तो इसमें आधी से ज्यादा तो मारुति सुजुकी की ही हैं। हालांकि, मई के मुकाबले जून में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार थोड़ा सुस्त रहा है। इस महीने सेल में 2 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 5, 2023 12:03 PM IST / Updated: Jul 05 2023, 05:45 PM IST

ऑटो डेस्क : भारत में Maruti का जलवा कायम है। मारुति की कारों की डिमांड किस हद तक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जून 2023 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 6 तो सिर्फ मारुति की ही हैं। इसमें मारुति की एक कार तो पिछले 20 साल से ज्यादा समय से अपना परफॉर्मेंस बरकरार रखा है। जून महीन में बिक्री के मामले में इस कार के पास ही कोई नहीं है। बड़े-बड़े दिग्गज भी धराशाई हो गए हैं। हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) की...जून महीने में तो इस कार ने बवाल मचा दिया है। सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडियों में वैगन आर टॉप पर मौजूद है। आइए देखते हैं टॉप 10 कारों की लिस्ट...

मई के मुकाबले जून में सुस्त रहा ऑटोमोबाइल बाजार

Latest Videos

मई के मुकाबले जून में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार थोड़ा सुस्त रहा है। इस महीने सेल में 2 प्रतिशत की गिरावट हुई है। मई 2023 में जहां 3.35 लाख यूनिट्स सेल की गई थी, वहीं जून में यह आंकड़ा 3.27 लाख यूनिट्स ही रहा। हालांकि, सालाना रिपोर्ट में 2 परसेंट का इजाफा हुआ है। पिछले साल जून 2022 में सिर्फ 3.21 लाख यूनिट्स कारें ही सेल हुई थी।

जून में कारों का परफॉर्मेंस

मारुति वैगन आर की बात करें तो जून में इसकी 17,481 यूनिट्स बिकी है। दूसरे नंबर पर मारुति की ही पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट रही, जिसकी 15,955 यूनिट्स की सेल हुई। तीसरे नंबर पर ह्युंडई क्रेटा ने कब्जा जमाया है। इस कार की 14,447 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके बाद चौथे पोजिशन पर मारुति सुजुकी बलेनो है, जिसकी 14,077 यूनिट्स सेल हुई है।

मारुति का जलवा कायम

पांचवे नंबर पर टाटा की नेक्सॉन है, जिसकी 13,827 यूनिट्स बिकी है। छठें नंबर पर ह्युंडई वेन्यू 11,606 रही। मारुति सुजुकी की एक और कार ऑल्टो सातवें पोजिशन पर रही, जिसकी 11,323 यूनिट्स बिकीं। टाटा पंच को लिस्ट में आठवां स्थान मिला। इस कार की कुल 10,990 यूनिट्स सेल हुई। वहीं, नौवां नंबर 10,578 यूनिट्स बेचकर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही और दसवें नंबर पर भी मारुति सुजुकि की ग्रैंड विटारा रही, जिसकी कुल 10,486 यूनिट्स सेल हुई।

इसे भी पढ़ें

1 लीटर में 23 KM चलेगी मारुति की सबसे महंगी कार, जानें किन-किन खूबियों से लैस है Invicto

 

Kia Seltos Facelift Launched : किआ सेल्टोस के किलर लुक ने उड़ाई हुंडई क्रेटा की नींद, देखें तस्वीरें

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों