टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस बेस्ड मारुति सुजुकि की नई एमपीवी कई मामलों में अलग है। इसे कई खूबियों से लैस किया गया है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला महिंद्रा की XUV700 से है।
ऑटो डेस्क : 5 जुलाई को मारुति सुजुकी की टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस बेस्ड एमपीवी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) लॉन्च हो रही है। भारत में इस एमपीवी का सीधा मुकाबला Mahindra XUV700 से है। हाल ही में आई स्पाई तस्वीरों और ऑफिशियल टीजर से इस एमपीवी की कुछ खूबियों का पता लगता है। अगर आप भी इस कार का इंतजार कर रहे हैं तो आइए जानते हैं इसकी 5 खूबियां...
Maruti Suzuki Invicto : डिजाइन
मारुति इनविक्टो की डिजाइन बिल्कुल टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तरह ही होगी। इसके बाहरी हिस्से में थोड़ा-बहुत बदलाव किया गया है। इस एमपीवी में दो वर्टिकल क्रोम स्लैट और एक री-डिजाइंड फ्रंट बंपर मिलने की उम्मीद है। टेस्टिंग मॉडल के मुताबिक, कार के व्हील कवर में प्लास्टिक क्लैडिंग नहीं यूज किया गया है। नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स इसमें देखने को मिल सकते हैं।
Maruti Suzuki Invicto : इंटीरियर
नई इनविक्टो के इंटीरियर में इनोवा हाईक्रॉस में मिलने वाले डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन थीम तो कंपनी दे रही है। इसके अलावा इनविक्टो में एक ऑल-ब्लैक थीम भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, सभी फीचर्स समान होने की बात कही जा रही है।
Maruti Suzuki Invicto : कीमत और फीचर्स
मारुति सुजुकी इनविक्टो अल्फा+ एक ही वैरिएंट में पेश की जा सकती है। यह फुली लोडेड वैरिएंट है। इसकी कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के दौरान ही होगा। कहा यह भी जा रहा है कि इसकी कीमत कम रखने के लिए मारुति सुजुकी फीचर्स में कुछ कमी कर सकती है।
Maruti Suzuki Invicto : इंजन
इनोवा हाइक्रॉस की तरह की इस एमपीवी में एक 2.0L पेट्रोल इंजन और हाईब्रिड सिस्टम के साथ एक 2.0L एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह पावरट्रेन 185PS की पावर और 204 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और हाईब्रिड मॉडल में ई-सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी इस नई इनविक्टों में मिल सकती है।
Maruti Suzuki Invicto : किस कार से मुकाबला
मारुति की नई एमपीवी के आने से महिंद्रा एक्सयूवी 700 की नींद उड़ सकती है। क्योंकि इसका सीधा मुकाबला इसी कार से है। महिंद्रा एक्सयूवी 700 डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। जिसमें ADAS जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें
Tata Safari की 5 यूनिक खूबियां जो इसे बाकी SUVs से अलग बनाती हैं, जानें क्यों है यह सबसे परफेक्ट
जुलाई से दिसंबर तक...साल के आखिरी 6 महीने में लॉन्च होंगी 7 SUVs, देखें लिस्ट