Tata Car Price Hike : खरीदनी है टाटा की कार तो 13 दिन के अंदर ही बुक कर लें, वरना करनी पड़ेगी जेब ढीली

Published : Jul 03, 2023, 09:05 PM IST
tata motors

सार

टाटा मोटर्स की पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी से बुकिंग कर लें क्योंकि जल्द ही सभी मॉडल्स के दाम बढ़ने जा रहे हैं। इसके बाद कार खरीदने पर ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

ऑटो डेस्क : अगर टाटा की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बिना देरी किए फटाफट इसकी बुकिंग कर लें, क्योंकि जल्द ही टाटा मोटर्स की नई कार खरीदने पर आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। सोमवार को दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने ऐलान किया कि 17 जुलाई से सभी पेट्रोल और डीलर कारों के दाम (Tata Car Price Hike) बढ़ जाएंगे। कंपनी अपने सभी मॉडल्स पर करीब 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। हालांकि, कंपनी ने कस्टमर्स को कुछ छूट भी दी है। आइए जानते हैं कहां मिलेगी छूट और कितना बढ़ जाएगा दाम...

टाटा की कार जल्दी बुक कर लें

17 जुलाई से टाटा की कारें महंगी हो जाएंगी। इससे पहले कंपनी ने अपने कस्टमर्स को कुछ छूट भी दी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि अगर कस्टमर 16 जुलाई से पहले कार बुक करते हैं और 31 जुलाई तक उसकी डिलीवरी ले लेते हैं तो उन्हें महंगी कीमत नहीं देनी पड़ेगी। ऐसे कस्टमर्स को नई कार खरीदने पर राहत दी गई है।

टाटा का जून में परफॉर्मेंस

बता दें कि 2023-24 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की कुल 2 लाख 26 हजार 245 गाड़ियां मार्केट में बेची गई हैं। 2022-23 में इसी दौरान यह आंकड़ा 2 लाख 31 हजार 248 गाड़ियों का था। घरेलू बिक्री की बात करें तो जून 2023 में टाटा की कुल 80,383 यूनिट्स सेल हुई थी। जून 2022 में यह आंकड़ा 79,606 यूनिट्स का था। वहीं, इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो पिछले महीने कुल 47,235 गाड़ियां बिकी थीं।

Tata की इस कार की सबसे ज्यादा मांग

इस बार टाटा को 5 परसेंट की ग्रोथ मिली है। पिछले साल जून में कुल 45,199 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी का परफॉर्मेंस शानदार है। 2023-24 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स ने ईवी सेगमेंट में 105 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। इस दौरान कुल 19,346 यूनिट्स गाड़ियां बिकी हैं। टाटा टियागो ईवी की सबसे ज्यादा डिमांड है। इसी डिमांड को पूरा करने के लिए टाटा मोटर्स मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर फोकस कर रही है।

इसे भी पढ़ें

Tata Safari की 5 यूनिक खूबियां जो इसे बाकी SUVs से अलग बनाती हैं, जानें क्यों है यह सबसे परफेक्ट

 

जुलाई से दिसंबर तक...साल के आखिरी 6 महीने में लॉन्च होंगी 7 SUVs, देखें लिस्ट

 

 

PREV

Recommended Stories

Toyota Hyryder पर साल के अंत की बंपर छूट!
Toyota की इस कार पर 7.55 लाख की बंपर छूट, महीने में 200 ग्राहक भी नहीं मिले!