Watch Video : यह कार का ऊपरी हिस्सा नहीं पूरी की पूरी कार है, कभी नहीं देखा होगा इतना अनोखा डिजाइन

Published : Jun 30, 2023, 10:30 AM ISTUpdated : Jun 30, 2023, 10:31 AM IST
unique car

सार

इस अनोखे डिजाइन वाली कार में टायर या कांच और नीचे का हिस्सा नहीं है। यह सड़क पर सांप की तरह रेंगते हुए चलती है। इस कार को दुनिया का सबसे लोवेस्ट कार बताया जा रहा है। पहली बार में तो समझ ही नहीं आता कि आखिर ये कार चल कैसे रही है?

ऑटो डेस्क : दुनिया में आपने एक से बढ़कर एक कारें देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको जो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आपको बिल्कुल यकीन नहीं होगा। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखे डिजाइन वाली कार वायरल हो रही है। इसे दुनिया की सबसे लोवेस्ट कार (World Lowest Car) बताया जा रहा है। कार में टायर नहीं है और इसे चलता देख आपको पहली नजर में लगेगा कि यह तो जमीन के अंदर धंसकर चल रही है। सड़क पर इस कार को देखकर हर किसी का दिल खुशी और हैरानी से भर जाता है। आइए जानते हैं कहां से आई यह कार और इसकी क्या है खासियत...

बिना टायर वाली कार

Twitter पर @Rainmaker1973 अकाउंट से हाल ही में इस कार की वीडियो शेयर की गई है। इस कार में टायर या कांच और नीचे का हिस्सा नहीं है। यह सड़क पर सांप की तरह रेंगते हुए चलती है। अपने पोस्ट में यूजर ने इसे दुनिया की सबसे नीचली कार बताया है। इसकी डिजाइन देखकर एक बात तो समझ ही नहीं आता कि आखिर ये कार चल कैसे रही है। इस वीडियो को देखकर यह समझ आ रहा है कि इसमें कांच के नीचे का हिस्सा, आगे का बोनट और पिछला हिस्सा कुछ भी नहीं है। इस कार में टायर भी नहीं लगे है।

 

 

अनोखी कार बनाने की प्रॉसेस

Youtube चैनल Carmagheddon पर इस कार बनाने की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है। 1 जून को यह वीडियो पोस्ट की गई थी। हालांकि, इसकी भाषा अलग होने के चलते बहुत कम लोग ही इसे समझ पा रहे हैं। वीडियो के आखिरी में एक शख्स बाहर निकलकर आता है और तब अंदाजा लगता है कि छोटी सी कार को अंदर से चलाया जा रहा है। कार को चलाने के लिए रिमोट का यूज नहीं हो रहा है। कार के अंदर एक शख्स है, जो इसे लिवर की मदद से लेफ्ट और राइट करते नजर आ रहा है। इससे पता चलता है कि कार को ड्राइव करना आसान बिल्कुल भी नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो में कार के अंदर का व्यू दिखाया गया है कि किस तरह ड्राइवर कार के अंदर लेटकर इसके लिवर को लेफ्ट-राइट कर रहा है। ट्विटर पर शेयर इस वीडियो पर अब तक 3 करोड़ से ज्यादा का व्यूज मिल चुका है। वहीं, यूट्यूब पर पोस्ट इस वीडियो को 3 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस शानदार डिजाइन और अनोखे इनोवेशन की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि यह सिर्फ शो के लिए बनाई गई कार है। इसका नॉर्मल तरीके से इस्तेमाल नहीं हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

Tata Safari की 5 यूनिक खूबियां जो इसे बाकी SUVs से अलग बनाती हैं, जानें क्यों है यह सबसे परफेक्ट

 

जुलाई से दिसंबर तक...साल के आखिरी 6 महीने में लॉन्च होंगी 7 SUVs, देखें लिस्ट

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव