Tata Safari की 5 यूनिक खूबियां जो इसे बाकी SUVs से अलग बनाती हैं, जानें क्यों है यह सबसे परफेक्ट

2021 में पहली बार टाटा ने सफारी को भारतीय मार्केट में रिलॉन्च किया था। अब दो साल बाद 2023 में इसमें अपडेट दिया गया है। अपने सेगमेंट में यह काफी मजबूती से मार्केट में पकड़ बनाए हुए है। अपने सेगमेंट में यह बेस्ट 7 सीटर एसयूवी है।

Contributor Asianet | Published : Jun 29, 2023 12:27 PM IST

ऑटो डेस्क : टाटा सफारी का नया वर्जन काफी शानदार है। तीसरी जेनरेशन में आ रही यह एसयूवी पहले से काफी बेहतर और ज्यादा खास है। लैंड रोवर के पॉपुलर D8 प्लेटफॉर्म से लिए OMEGARC आर्किटेक्चर पर बेस्ड यह एसयूवी परफेक्ट है। 2021 में पहली बार टाटा ने सफारी ब्रांड (Tata Safari) को भारतीय मार्केट में रिलॉन्च किया था। अब दो साल बाद 2023 में इसमें अपडेट दिया गया है। अपने सेगमेंट में यह काफी मजबूती से मार्केट में पकड़ बनाए हुए है। अपनी कई खूबियों के चलते यह अपने सेगमेंट में सबसे बेस्ट 7-सीटर एसयूवी है लेकिन इस कार में 5 ऐसी खूबियां भी हैं, जो इसे बाकी SUVs से बिल्कुल अलग बनाती है। आइए जानते हैं...

1. डिजाइन

टाटा सफारी की डिजाइन आपको अट्रैक्ट करती है। इसका बंपर एरिया बड़ा होने के चलते यह सामने से काफी खूबसूरत दिखती है। इस एसयूवी में शार्प रूफलाइन भी मिलता है। यह सामने से शुरू होता है और पीछे तक जाता है। इस एसयूवी के बैक में पतली एलईडी टेललाइट्स और सफारी बैजिंग इसे बेहद आकर्षक बनाता है।

2. प्रीमियम फील

टाटा सफारी के केबिन के अंदर एसयूवी का इंटीरियर काफी प्रीमियम फील देता है। केबिन में चारों तरफ अच्छी गुणवत्ता वाले सामान का इस्तेमाल किया गया है। सफारी का केबिन काफी प्रैक्टिकल है। इसमें कई चार्जिंग पोर्ट, फोन डॉकिंग एरिया और बॉटल रखने के लिए शानदार स्पेस कंपनी ने दिया है। इसमें 3 स्टेप मेमोरी के साथ ड्राइवर सीट के लिए 6 वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट भी मिल रहा है। स्टीयरिंग व्हील के लिए टाटा सफारी में टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट दिया गया है। इस एसयूवी में बैठना काफी कंफर्टेबल है।

3. फीचर्स

टाटा सफारी में कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। समय के साथ इसमें कई अपडेट्स किए गए हैं। 10.25 इंच हरमन टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी में वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसी खूबिया हैं। अब सफारी में ADAS मिल रहा है।

4. इंजन

टाटा सफारी में 2 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170PS और 350Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ यह अवेलबल है। 2023 में अपडेट में इस एसयूवी के पावरट्रेन अब बीएस6 फेज-2 के अनुसार हैं.

5. ड्राइविंग एक्सपीरिएंस

टाटा सफारी अच्छे ट्रैफिक और इंजन नॉइज इन्सुलेशन की वजह से साइलेंट इन-केबिन एक्सपीरिएंस देती है। ट्रैफिक में इस एसयूवी को चलाने का ड्राइविंग एक्सपीरिएंस काफी कंफर्टेबल है। स्पीड ब्रेकर और कई तरह के झटकों को भी यह एसयूवी अच्छी तरह एडजेस्ट करती है। हाइवे में तेज स्पीड पर भी टाटा सफारी बिल्कुल बैलेंस रहती है और ड्राइवर को काफी कंफर्ट रखती है।

इसे भी पढ़ें

जुलाई से दिसंबर तक...साल के आखिरी 6 महीने में लॉन्च होंगी 7 SUVs, देखें लिस्ट

 

जुलाई में मचेगा धमाल...जब बैक टू बैक लॉन्च होंगी तीन कार, सबसे सस्ती SUV भी लाइन में

 

 

Share this article
click me!