Tata की सबसे खास SUV का पहला लुक आया नजर, आप भी देखें झलक, जानिए खूबियां

टाटा मोटर्स अपनी दो पुरानी एसयूवी को नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक तो पूरी तरह बदल दी गई है। टेस्टिंग के दौरान इसे हाल ही में स्पॉट किया गया है। टाटा की अपकमिंग कार का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा।

ऑटो डेस्क : Tata की एक और SUV भारतीय मार्केट में धमाल करने को तैयार है। इस एसयूवी ने आने से पहले ही कई कंपनियों की नींद उड़ा रखी है। दरअसल, टाटा मोटर्स की सबसे पुरानी और पॉपुलर एसयूवी सफारी नई जनरेशन में आ रही है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस कार को स्पॉट किया गया है। हालांकि, कैमोफ्लैज होने के चलते इस कार की बाकी डिटेल्स की उतनी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कार देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि न्यू जेनरेशन टाटा सफारी (New Tata Safari) कई बदलाव के साथ वापसी कर रही है।

नई टाटा सफारी कब तक आएगी

Latest Videos

सफारी और हैरियर नए अवतार में आने की खबर काफी पहले से ही मिल रही है। हालांकि, दोनों कारें कब तक आएंगी, टाटा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो न्यू जनरेशन सफारी की लॉन्चिंग पहले इसी साल होने वाली थी लेकिन अब ऑटो एक्सपो 2024 में यह लॉन्च हो सकती है।

न्यू टाटा सफारी की डिजाइन

अपकमिंग टाटा सफारी पहले से काफी बदल गई है। इसे कंपनी ने फ्यूचरिस्टिक बना दिया है। सफारी का थोड़ा बहुत कॉन्सेप्ट टाटा की कर्व कार की तरह ही है। कार की लंबाई और चौड़ाई पिछली सफारी की तरह ही है।

नई टाटा सफारी का इंटीरियर

नई टाटा सफारी में शानदार इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। अब 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ यह कार आ सकती है। इसका इंटीरियर पूरी तरह बदल गया है। इस एसयूवी का एसी वेंट्स भी बदल दिया गया है। अब डैशबोर्ड के सेंटर में प्लेस कंपनी करेगी। गियर नॉब भी नए स्टाइल में देखने को मिल सकता है। इस कार में बिल्कुल नया 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील कंपनी दे सकती है।

न्यू टाटा सफारी कितनी खास

टाटा अपनी इस कार में एंबिएंट लाइट्स को नया कर सकती है। इसके कलर ऑप्‍शंस भी बढ़ सकते हैं। डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, मैमोरी फंक्‍शन सीट, 6 एयरबैग और ADAS से नई सफारी को कंपनी लैस कर सकती है।

नई टाटा सफारी का इंजन

सफारी में 2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है लेकिन उम्मीद है कि नए अवतार में यह पेट्रोल इंजन में अपग्रेड की जाए। कहा जा रहा है कि न्यू जनरेशन सफारी में 1.5 लीटर का टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इस कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 से माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

Kia की सबसे पॉपुलर MPV का खेल खत्म ! इस कारण बांधना पड़ गया बोरिया-बिस्तर, अब भारत में नहीं दिखेगी

 

जुलाई में मचेगा धमाल...जब बैक टू बैक लॉन्च होंगी तीन कार, सबसे सस्ती SUV भी लाइन में

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh